आनंद अंकेला की रिपोर्ट
सीधी l कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पढ़ रहा है l जिससे देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार लोगों की घर वापसी की व्यवस्था कर रही हैं l इस सबंध में NSUI अध्यक्ष दीपक मिश्रा ने सूबे के सीएम शिवराज सिंह को पत्र लिख कर भोपाल और इंदौर में फंसे सीधी के छात्र-छात्राओं को सुरक्षित वापस लाने की मांग की l उन्होंने पत्र के माध्यम से भोपाल और इंदौर में फंसे सीधी के छात्र-छात्राओं को हो रही समस्याओं का उल्लेख भी किया हैं l
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने छात्र-छात्राओं के समक्ष आ रही दिक्कतों को पत्राचार के माध्यम से मध्यप्रदेश के सीएम के समक्ष कुछ मांग रखी है, जो निम्नानुसार है-
- भोपाल इंदौर में फंसे हुए छात्र-छात्राओं को उचित व्यवस्था करके उनके घर तक पहुँचाया जाए l
- कॉलेज एवं स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों को जनरल प्रोमोशन दिया जाए l
- अपने गृह जिले से बाहर रह रहे छात्र-छात्राओं को हॉस्टल एवं रूम रेंट देने की कृपा की जाए l
- स्कूलों एवं कॉलेजों की 6 माह की फ़ीस माफ़ की जाए l
NSUI अध्यक्ष दीपक मिश्रा ने कहा कि छात्रों को इन विभिन्न मुद्दों पर लॉकडाउन एवं कोरोना से कई समस्या उत्पन्न हो रही है l जिसके लिए छात्र संगठन ने पत्र लिख कर मध्यप्रदेश के सीएम से जल्द से जल्द कार्यवाही करने की मांग की हैं l