वसुंधरा पाण्डेय
राजपुरा : एनटीएससी राजपुरा (भारत सरकार का उद्यम) ने स्वच्छता ही सेवा विषय पर एनटीएससी राजपुरा के सम्मेलन कक्ष में जागरूकता अभियान का आयोजन किया है। इस जागरूकता अभियान में वरिष्ठ महाप्रबंधक श्री राजेश जैन ने स्वच्छता और हाथ धोने पर जोर दिया और दैनिक जीवन शैली में आदत अपनाने की बात भी कही। उन्होंने यह भी कहा कि, हम सभी जहां रहते हैं उसके आस-पास स्वच्छता के लिए प्रति सप्ताह दो घंटे का स्वैच्छिक कार्य अपनाकर देश को साफ-सुथरा रखकर भारत माता की सेवा करना हमारा कर्तव्य है।
स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत एनटीएससी राजपुरा (जो एक भारत सरकार का संस्थान है) ने इस अभियान के तहत जोर शोर से स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। वहां के वरिष्ठ महाप्रबंधक श्री राजेश जैन जी सभी अधिकारियों एवं प्रशिक्षुओं को स्वच्छता के बारे में विस्तार से बताया कि साफ-सफाई एक अच्छी आदत है, स्वच्छ पर्यावरण और आदर्श जीवन-शैली के लिये हर एक को यह आदत बनानी चाहिये। “स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मानसिकता का विकास होता है” स्वच्छता ही सेवा के भाव से काम करना है और उसे निरंतर आगे बढ़ाने के लिए सभी गांव, सभी शहरों तक स्वच्छता की अलख जगानी होगी। हमें स्वच्छता को रोज की दिनचर्या में शामिल करना है, जिससे स्वच्छ और स्वस्थ भारत का निर्माण हो। अब आवश्यकता है कि स्वच्छ भारत के हमारे इस संकल्प को सिद्धि तक लेकर जायें एवं एक न्यू इंडिया के निर्माण में भागीदार बने।
इस अभियान का संचालन श्री जोगिंदर सिंह विदाना विकास अधिकारी ने किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता एक अच्छी आदत है जो हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाती है। यह हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है। हमारे लिए शरीर की भी स्वच्छता बहुत जरूरी है, जैसे रोज नहाना, स्वच्छ कपड़े पहनना आदि।
इस जागरूकता अभियान में श्री राजेश जैन, वरिष्ठ महाप्रबंधक की उपस्थिति में एनटीएससी राजपुरा के अधिकारी श्री राहुल सैनी प्रबंधक, श्री संजीव कुमार उप प्रबंधक, श्री सौरभ शर्मा उप प्रबंधक, श्री चिराग सेतिया सहायक प्रबंधक, श्री जोगिंदर सिंह विदाना विकास अधिकारी, श्री पवित्र पाल सिंह विकास अधिकारी एवं श्री कुलवंत सिंह विकास अधिकारी एवं संकाय सदस्य भी मौजूद रहे।