एन.टी.एस.सी राजपुरा, पंजाब (भारत सरकार का उद्यम) ने स्वच्छता अभियान के तहत एन.टी.एस.सी राजपुरा, पंजाब परिसर में वृक्षरोपण कार्यक्रम किया गया । इस कार्यक्रम में श्री राजेश जैन, वरिष्ठ महाप्रबंधक ने अपने अधिकारगण के साथ वृक्षरोपण किया और साथ ही साथ इसके फायदे के बारें में भी बताएं ।
उन्होंने कहा कि अगर हम वास्तव में जीवित रहना चाहते हैं और अच्छे जीवनयापन करना चाहते हैं तो अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाने चाहिए। ऑक्सीजन देने और कार्बन डाइऑक्साइड को लेने के अलावा पेड़ पर्यावरण से अन्य हानिकारक गैसों को भी अवशोषित करते हैं जिससे वायु शुद्ध और ताज़ी बनती है। जितने हरे-भरे पेड़ होंगे उतना अधिक ऑक्सीजन का उत्पादन होगा और अधिक विषैली गैसों को यह अवशोषित करेंगे। प्रदूषण का स्तर इन दिनों बहुत अधिक बढ़ रहा है। इससे लड़ने का एकमात्र तरीका अधिक से अधिक पेड़ लगाना है। पेड़ों से घिरे क्षेत्र, गांव और जंगल शुद्ध पर्यावरण को बढ़ावा देते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि ये कम प्रदूषण से प्रभावित क्षेत्र हैं।
इस स्वच्छता अभियान में वृक्षरोपण कार्यक्रम के तहत श्री राजेश जैन, वरिष्ठ महाप्रबंधक के साथ-साथ एनटीएससी राजपुरा के अधिकारी श्री संजीव कुमार उप प्रबंधक, श्री सौरभ शर्मा उप प्रबंधक, श्री चिराग सेतिया सहायक प्रबंधक, श्री जोगिंदर सिंह विदाना विकास अधिकारी, श्री पवित्र पाल सिंह विकास अधिकारी एवं श्री कुलवंत सिंह विकास अधिकारी एवं संकाय सदस्य भी मौजूद रहे।