नई दिल्ली : श्रीलंका के बाद अब भारतीय टीम ने अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी क्लीन स्वीप से जीत दर्ज की. इन दोनों ही सीरीज में भारतीय स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के पास अपना हुनर दिखाने का शानदार मौका था. मगर वो इसे भुना नहीं सके.
टी20 की रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार का वनडे फॉर्मेट में बुरा हाल नजर आ रहा है. उन्होंने पिछले 5 वनडे मैचों की 4 पारियों में सिर्फ 55 रन बनाए हैं. वनडे में सूर्या का यह फ्लॉप शो देखने के बाद उनके फैन्स को चिंता होने लगी है कि इस साल वनडे वर्ल्ड कप में वह अपनी जगह कैसे बना पाएंगे.
वनडे में सूर्या का ओवरऑल रिकॉर्ड भी बेहतर नहीं है. उन्हें अब तक 20 वनडे मैचों में मौका मिला है, जिसमें वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके हैं. इन मैचों में सूर्या ने 28.86 की औसत से सिर्फ 433 रन बनाए हैं. मगर श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका यह फ्लॉप परफॉर्मेंस देखते हुए अगली सीरीज में मौका मिलने की उम्मीद कम ही नजर आ रही है.
सूर्यकुमार का क्रिकेट करियर
20 वनडे मैच – 433 रन, 2 फिफ्टी
45 टी20 इंटरनेशनल मैच – 1578 रन, 3 शतक
अब अगली वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
भारतीय टीम को अब न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलना है, जिसमें सूर्यकुमार को भी चुना गया है. उसके बाद भारतीय टीम अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. इसमें शुरुआती दो टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान किया गया, जिसमें सूर्यकुमार को मौका मिला है. अब देखना होगा कि वनडे टीम में सूर्या को जगह मिलती है या नहीं?