देहरादून l उत्तराखंड में तीन मई से शुरू होने जा रही चारधाम यात्रा के लिए शासन ने चारोधामों में प्रतिदिन श्रद्धालुओं के लिए संख्या निर्धारित कर दी है। आगामी तीन मई को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ चारधाम यात्रा शुरू होगी। जबकि केदारनाथ धाम के कपाट छह मई और बदरीनाथ के आठ मई को कपाट खुलेंगे। बीते शनिवार को इस संबंध में शासन ने आदेश जारी कर दिए हैं। आदेशानुसार यह व्यवस्था 45 दिन के लिए होगी। जहाँ केदारनाथ धाम में 12,000 बदरीनाथ में 15,000 हजार, गंगोत्री में सात हजार, और यमुनोत्री में सबसे कम 4000 लोग प्रतिदिन दर्शन कर सकेंगे।
इस बार यात्रा में 2.86 लाख लोग चारधाम के लिए पंजीकरण करा चुके हैं। पिछले दो वर्षों से कोरोना के कारण चारधाम यात्रा प्रभावित रही थी. लेकिन इस बार परिस्थितियां अनुकूल होने से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। लेकिन कोरोना गाइडलाइन का भी सख्ती से पालन करना होगा। इसके अलावा चारधाम यात्रियों के लिए पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य होगा। चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए यात्रा मार्गों पर रात 10 बजे से सुबह चार बजे तक वाहनों का आवागमन प्रतिबंध रहेगा।