हरिद्वार: शहर में बवाल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में एक समुदाय के द्वारा दूसरे पक्ष के व्यावसायिक प्रतिष्ठान पर पथराव करने की बात सामने आ रही है. मौके की नजाकत को देखते हुए पुलिस पहुंच गई. इसके बाद पथराव करने वाले लोग वहां से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए वायरल वीडियो में दिख रही पीड़िता की पहचान कर ली है. साथ ही वीडियो को वायरल करने को लेकर कड़ी कार्रवाई करने की भी हिदायत दी है.
आपत्तिजनक वायरल वीडियो पर दर्ज किया जा रहा मुकदमा: मंगलवार देर शाम थाना पथरी क्षेत्रांतर्गत स्थान गाडोवाली में आपत्तिजनक वायरल वीडियो पुलिस को प्राप्त हुआ. कई लोगों द्वारा जानबूझकर वीडियो वायरल कर क्षेत्र की शांति भंग करने का प्रयास किया जा रहा था. पुलिस ने कहा कि ऐसी हरकत किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उक्त वायरल वीडियो को लेकर एक समाज/समुदाय द्वारा दूसरे पक्ष के व्यवसायिक प्रतिष्ठान/प्रतिष्ठानों पर पथराव किया गया.
उपद्रवियों पर होगी एफआईआर: मौके की नजाकत को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा तत्काल पुलिस बल को भेजा गया. पुलिस को देखते ही उपद्रवी अज्ञात तत्व भाग गए. इस संदर्भ में अज्ञात व्यक्तियों को चिन्हित किया जा रहा है. वायरल वीडियो में पीड़िता की पहचान कर ली गई है. तहरीर प्राप्त होते ही प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. इसी के साथ हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह ने सभी से अपील की है कि किसी भी आपत्तिजनक वीडियो को वायरल नहीं करें. नहीं तो संबंधित के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.