उज्जैन : विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल की नगरी में प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन लगा रहता है. सावन मास में यह संख्या और अधिक बढ़ जाती है. सावन मास की शुरुआत 22 जुलाई से हो रही है. इसके लिए मंदिर समिति श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई प्रकार के फैसले लेती है.
इस बार भी श्री महाकालेश्वर मंदिर में भक्त श्री महाकालेश्वर भगवान को जल अर्पित कर सकेंगे. इसके लिए सभा मंडप एवं कार्तिकेय मण्डप से भक्त श्री महाकालेश्वर भगवान को जल अर्पित कर सकेंगे. यह सीधा जल बाबा महाकाल के ऊपर अर्पित होगा. बाबा महाकाल के भक्तो को कार्तिकय मंडपम होते हुए जाना होता है. श्री महाकालेश्वर मंदिर के सभा मंडप व कार्तिकय मण्डप की ओर से आने वाले भक्त श्री महाकालेश्वर भगवान को जल अर्पित करने के लिए दो पात्र लगाए गए है.
श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबन्ध समिति के प्रशासक व अपर कलेक्टर श्री मृणाल मीना ने बताया कि, श्रावण-भाद्रपद माह में भक्तों की संख्या को दृष्टिगत रखते हुए जलपत्रो के स्वरूप का विस्तार किया गया है. जिसमे जल अर्पित करने की ट्रे को बढ़ाया गया है.जिससे श्रद्धालु उक्त स्थान पर लगे जल पात्र में जल अर्पित करेगे.