इंदौर। इंदौर जिले में लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर मदिरा के अवैध क्रय-विक्रय, परिवहन, भण्डारण की रोकथाम के लिये कलेक्टर आशीष सिंह के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग के दलों द्वारा लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है।
सहायक आबकारी आयुक्त मनीष खरे के निर्देशन में आबकारी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर राऊ चौराहा के पास मारुति sx4 कार क्र.GJ-05- JA-7747 को रोककर तलाशी लेने पर प्रथम दृश्टया कार खाली दिखी। परंतु सटीक सूचना होने से आबकारी अधिकारीयों द्वारा जब सीट एवं बंफर को खोलकर छानबीन की गई तो कार में बने गुप्त चेंबर में बकार्डी लेमन रम की 48 बोतलें, ब्लैक एन्ड व्हाइट स्काच के 100 हिब्स पैक पाव, सिमरन आफ वोडका के 100 हिब्स पैक पाव,अमेरिकन प्राईड व्हीस्की के 200 हिब्स पैक पेट पाव कुल 12 पेटी हाईरेन्ज विदेशी मदिरा बरामद हुई।
मौके से गुजरात के आदतन तस्कर को गिरिफ्तार कर धारा 34(1) , 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर शराब तस्कर को जेल भेजा। प्रकरण की विवेचना आबकारी उप निरीक्षक वृत मालवा मिल ‘ब’ मनोहर खरे द्बारा की जा रही है। जप्त वाहन व मदिरा का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 7 लाख 25 हजार रूपये है। आबकारी विभाग द्वारा लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के मद्देनजर लगातार रात्रि गश्त, बारों पर सघन निगरानी, रोड चेकिंग कर अवैध मदिरा के विरुद्ध तथा नियमो का उल्लंघन करने वालों पर लगातार कार्रवाई जारी है।
इंदौर जिले में लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर मदिरा के अवैध क्रय-विक्रय, परिवहन, भण्डारण की रोकथाम के लिये कलेक्टर आशीष सिंह के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग के दलों द्वारा लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। सहायक आबकारी आयुक्त मनीष खरे के निर्देशन में प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी रामचरण डावर के नेतृत्व में गस्त के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की पिकअप इंदौर से राऊ होकर धार की तरफ शराब भरकर निकल रही है। आबकारी वृत्त महू अ उपनिरीक्षक अमर सिंह बघेल मय स्टाफ एवं वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कराकर अविलंब सूचक द्वारा बताए पते पर उचित स्थान देखकर नाकेबंदी की गई।
वाहन का पीछा कर वाहन को राऊ इंदौर एबी रोड पर पिपलिया मल्हार में ओवरटेक करके रोका गया। वाहन चालक वाहन को रोक कर वाहन से उतर कर भागा जिसे स्टाफ ने पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन वह अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। आबकारी बल द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर उसमें बोल्ट बियर कैन की 115 पेटिया पाई गई। वाहन व मदिरा को कब्जे आबकारी लिया गया। फरार आरोपी की तलाश जारी है। वाहन व मदिरा का अनुमानित बाजार मूल्य रूपये 11 लाख 31 हजार 200 रूपये है।