आनंद अकेला
सिंगरौली/देवसर। सिंगरौली जिला पंचायत अध्यक्ष अजय कुमार पाठक ने जिला कलेक्टर केवीएस चौधरी को पत्र प्रेषित कर व दूरभाष के माध्यम से जिलाधिकारी व स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों को अवगत कराया की जिले में हुई बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से किसानों को राहत प्रदान करने हेतु रविवार शाम को बेमौसम बारिश व प्राकृतिक आपदा की कहर की मार से पीड़ित किसानों को उनकी खराब हुई फसलों का मुआवजा तुरंत प्रभाव से जारी करने के निर्देश दिए एवं जिला कलेक्टर ने आश्वासित किया। तथा रविवार को हुई प्राकृतिक आपदा से किसान हताश व निराश होकर सरकार व जिला प्रशासन की तरफ देख रहे हैं।
पाठक ने प्रेषित पत्र में कहा कि किसानों की हुई फसलों के नुकसानी क्षतिपूर्ति की पूर्ति के लिए हम किसानों के साथ हम खड़े हैं।* उनकी आवाज और उनकी फसलों की क्षतिपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध हैं। जिला कलेक्टर को पत्र प्रेषित कर मुआवजा दिलाए जाने निर्देश दिए हैं। किसान मेरी जान, किसान मेरा सम्मान है।
श्री पाठक ने कहा मेरे क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान तहसील देवसर के राजस्व हल्का गिर्द सरौंधा,बरगवां एवं संपूर्ण जिले में कई ग्रामों में हुई बेमौसम मूसलाधार बारिश एवं भारी ओलावृष्टि से रबी फसल दलहन, तिलहन,साग सब्जी का भारी नुकसान हुआ है साथ ही कच्चे घरों के खपरैल घरों में भी काफी नुकसान हुआ है। क्षेत्र के। किसान मजदूर ओलावृष्टि से हुई भारी तबाही से अत्यंत संकट में है। ओलावृष्टि से हुए नुकसान का अतिशीघ्र सर्वे,नुकसानी का कराकर प्रभावित लोगों को शीघ्र अतिशीघ्र उचित राहत राशि उपलब्ध कराकर लाभान्वित करें व जनहित में अत्यंत आवश्यक है।