नई दिल्ली। इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हमारे खास मेहमान कोई और नही बल्कि टोक्यो ओलंपिक में शामिल होने वाले भारतीय खिलाड़ी होंगे। और इसके लिए विशेष आमंत्रण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से दिया जाएगा। भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार के स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए विशेष अतिथि के तौर पर देश के सभी ओलंपिक टीमों को आमंत्रित करने का फैसला किया है।स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त के मौके पर देश के ओलंपिक टीमों को विशेष अतिथि के रूप में लाल किले पर सम्मानित किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा कि इनका जोश, जुनून और जज़्बा आज सर्वोच्च स्तर पर है।
इसके साथ ही सभी टीमों से प्रधानमंत्री व्यक्तिगत रूप से मुलाकात करेंगे। मंगलवार को गुजरात के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों से बात करते हुए प्रधानमंत्री ने यह ऐलान किया है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘इस बार ओलंपिक्स में भारत के अब तक के सबसे अधिक खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया है और बेहतरीन प्रदर्शन भी किया है।
प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों के आत्मविश्वास का जिक्र करते हुए कहा, ‘यह आत्मविश्वास तब आता है जब सही टैलेंट की पहचान होती है, उसको प्रोत्साहन मिलता है। ये आत्मविश्वास तब आता है जब व्यवस्थाएं बदलती हैं और पारदर्शिता होती है। हमारे खिलाड़ी हर खेल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं। इस ओलंपिक में नए भारत का बुलंद आत्मविश्वास हर खेल में दिख रहा है। हमारे खिलाड़ी अपने से बेहतर खिलाड़ियों और टीमों को चुनौती दे रहे हैं।
खबर इनपुट एजेंसी से