नई दिल्ली। रोहित शर्मा टेस्ट से संन्यास लेने के बाद पहली बार क्रिकेट के मैदान में खेलने उतरे थे। वानखेड़े का उनका अपना ग्राउंड। सामने थी दिल्ली कैपिटल्स। दोनों ही टीमों के लिए इंडियन प्रीमियर लीग का ये करो या मरो मुकाबला। रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस मैच जीतकर आईपीएल प्लेऑफ में पहुंच भी गई लेकिन हिट मैन ने निराश किया। वह 5 गेंद में सिर्फ 5 रन बनाकर मुस्तफिजुर रहमान का शिकार बने। रोहित शर्मा के इस निराशाजनक प्रदर्शन के पीछे एक पैटर्न सा दिख रहा है।
आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर निगाह डालें तो एक पैटर्न साफ-साफ समझ आ रहा कि वह पहली पारी में बैटिंग करते वक्त संघर्ष कर रहे हैं। आईपीएल 2025 के दौरान लक्ष्य का पीछा करते वक्त उनके ‘बल्ले की ताकत’ दोगुनी हो जा रही है। रोहित शर्मा के पहले बल्लेबाजी और लक्ष्य का पीछा करते हुए बल्लेबाजी पर नजर डालें तो वह बाद में न सिर्फ औसतन दोगुना से भी ज्यादा रन बना रहे हैं, बल्कि बल्लेबाजी औसत भी करीब तीन गुना रह रहा है। चेज करते वक्त उनका स्ट्राइक रेट भी 150 से ऊपर है।
रोहित शर्मा ने आईपीएल 2025 में अब तक 12 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 27.73 की औसत से 305 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक भी जड़े हैं।
रोहित ने इस आईपीएल में अब तक जो 12 मैच खेले हैं, उनमें से 6 में उनकी टीम मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी की है। बाकी 6 मैच में उसने बाद में बल्लेबाजी की है यानी लक्ष्य का पीछा किया है।
आईपीएल 2025 में पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा ने 6 मैच में एक अर्धशतक के साथ सिर्फ 95 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 15.83 का है और स्ट्राइक रेट 135.71 का।
वही जब लक्ष्य का पीछा करने की बात आती है तो रोहित शर्मा के बल्ले ने रन के सूखे को खत्म किया है। उन्होंने आईपीएल 2025 में लक्ष्य का पीछा करते हुए भी 6 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतकों के साथ 210 रन बनाए हैं। उनका औसत भी 42 का है और स्ट्राइक रेट 159.09 का।