देहरादून: रेलवे की एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के आवेदन के लिए 20 जून तक का समय है। रेलवे ने योजना के आवेदन के लिए अंतिम तिथि 20 जून रखी है। देहरादून रेलवे स्टेशन पर एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के तहत स्थानीय बेकरी का स्टाल लगाया जाना है। इच्छुक आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 20 जून रखी गई है।
रेलवे की ओर से देश के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के तहत एक स्थानीय उत्पाद का स्टाल लगाया जा रहा है। मुरादाबाद मंडल के अंर्तगत 121 रेलवे स्टेशनों पर स्थानीय उत्पादों के स्टाल लगाए जाने हैं।
शुरुआती चरण में देहरादून रेलवे स्टेशन पर ही स्टाल लगाया जाना था, लेकिन अगले चरणों में हर्रावाला, रायवाला व ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर भी स्थानीय उत्पादों के स्टाल लगाए जा रहें हैं। देहरादून रेलवे स्टेशन पर बेकरी का स्टाल लगाया जाना है। जिसके लिए स्टेशन अधीक्षक व मुख्य वाणिज्य निरीक्षक कार्यालय में अपने आवेदन जमा करवा रहें हैं।
मुख्य वाणिज्य निरीक्षक एसके अग्रवाल ने बताया कि एक स्टेशन एक उत्पाद योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जून निर्धारित की गई है। बेकरी उत्पाद के लिए आवेदन आ रहें हें। 20 जून के बाद आवेदनों की स्क्रूटनी की जाएगी। जिसके बाद सही पाए जाने वाले आवेदनों को लाटरी में शामिल किया जाएगा। लाटरी प्रक्रिया में जो भी विजेता बनेगा। उसे स्टाल लगाने की अनुमति दी जाएगी।
12 दिन निरस्त रहेगी योगनगरी-हावड़ा एक्सप्रेस
लखनऊ मंडल में खेतासराय, मेहरावां तथा महगांवा स्टेशन के मध्य रेल लाइन के दोहरीकरण के कार्य के कारण ऋषिकेश से हावड़ा के मध्य चलने वाली वाली हावड़ा एक्सप्रेस 12 दिन तक रद रहेगी। लखनऊ मंडल में खेतासराय, मेहरावां तथा महगांवा स्टेशन के मध्य (बाराबंकी–अयोध्या कैंट–अकबरपुर–जफराबाद रेलखंड) में 24 जून से 3 जुलाई तक रेल लाइन दोहरीकरण के लिए मेगा ब्लाक लिया गया है।
इसके चलते इस रूट की करीब एक दर्जन रेल सेवाएं प्रभवित हो रही हैं। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि इस मेगा ब्लाक के चलते ऋषिकेश व हावड़ा के बीच संचालित होने वाली हावाड़ा एक्सप्रेस भी प्रभावित रहेगी।