नई दिल्ली: फर्जी ट्रक नंबर देकर लाखों रुपये के सामान की ठगी करने वाले गिरोह के दो आरोपियों को शाहपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनमें से एक का पीछा करते हुए हरदोई पुलिस भी आ गई। पुलिस ने एक आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भिजवा दिया, जबकि दूसरे को वारंट बी पर हरदोई पुलिस अपने साथ लेकर गई है। आरोपियों के पास से जालसाजी में इस्तेमाल किया गया ट्रक भी बरामद हो गया, जिस पर वाराणसी के एक गैरेज में खड़े ट्रक की नंबर प्लेट लगी हुई थी।
आरोपियों की पहचान बिहार के बक्सर जिला के औद्योगिक थाना क्षेत्र के बड़की सारेमपुर निवासी दिनेश कुमार राय और कैमूर जिला के पटेरी निवासी साकिब के रूप में हुई। जानकारी के मुताबिक, कैंपियरगंज इलाके के जनकपुर मौर्या टोला निवासी बजरंगीलाल ने शाहपुर थाने में केस दर्ज कराया। उन्होंने पुलिस को बताया कि एक ट्रांसपोर्ट कंपनी से नौ लाख कीमत का एक ट्रक मैदा गुवाहाटी भिजवाया था, जहां वह नहीं पहुंचा। पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपियों को दबोच लिया। निरीक्षक जयंत सिंह ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि ये सभी ट्रांसपोर्ट कंपनी से ऑनलाइन बुकिंग लेते हैं।
इसके लिए दूसरे ट्रक के नंबर का इस्तेमाल करते हैं और फोन नंबर भी अपना नहीं देते हैं। पुलिस जांच करती है तो फेक नंबर होने की वजह से पकड़ में नहीं आते हैं। इस तरह से कई घटनाएं कर चुके हैं। गोरखपुर पुलिस भी नंबर के आधार पर जांच करते हुए वाराणसी पहुंची थी। पता चला कि ट्रक का जो नंबर दिया गया है, वह बनने के लिए कई दिनों से गैरेज में खड़ा है। इसके बाद पुलिस मोबाइल नंबर, सीसी टीवी कैमरे की मदद से आरोपियों तक पहुंची। साकिब को वारंट बी पर हरदोई पुलिस साथ ले गई।
क्या बोली पुलिस
एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा कि ऑनलाइन बुकिंग कर ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। एक आरोपी को हरदोई पुलिस ले गई है, जबकि दूसरे आरोपी को शाहपुर पुलिस ने जेल भिजवा दिया।