नई दिल्ली : मालदीव के मंत्री की पीएम मोदी की आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद दोनों देशों में जारी तनातनी को लेकर विपक्ष के नेताओं ने भी अपने विचार जाहिर किए हैं। एक तरफ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर ही तंज सकते हुए कह दिया कि प्रधानमंत्री इमोशनल फोबिया क्रिएट कर देते हैं। उन्होंने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी हर बात को निजी तौर पर ले रहे हैं। हमें पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध रखने की जरूरत है औऱ समय के हिसाब से काम करने की जरूरत है।
पीएम मोदी के समर्थन में उतरे शरद पवार
वहीं इंडिया गठबंधन में शामिल एनसीपी के प्रमुख शरद पवार ने पीएम मोदी का समर्थन किया है. उन्होंने प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लकेर कहा कि किसी दूससे देश के व्यक्ति द्वारा प्रधानमंत्री के लिए ऐसी भाषा को स्वीकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा, वह हमारे प्रधानमंत्री हैं। अगर किसी और देश का कोई भी पदाधिकारी हमारे प्रधानमंत्री के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करता है तो यह स्वीकार्य नहीं है।
बता दें कि मालदीव के मंत्री की आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद भारत ने उसे कड़ा जवाब दिया है। मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति ने भी इसपर दुख जताया। इसके बाद मालदीव ने तीन मंत्रियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें पद से हटा दिया। वहीं मालदीव के राष्ट्रपति मोइज्जू इस समय चीन के दौरे पर हैं। उनके राष्ट्रपति बनने के बाद से ही दोनों के देशों के बीच तनातनी शुरू हो गई। मोइज्जू चीन के समर्थक हैं।
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि अगर किसी के बारे में कोई निजी टिप्पणी देश के बाहर से आती है तो हम उसपर ज्यादा ध्यान नहीं देते। उसपर चर्चा से बचते हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लक्षद्वीप के पर्यटन को प्रमोट करने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट की। इसके बाद मालदीव के मंत्री ने उनपर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी।