देहरादून : सेना भर्ती के लिए लागू अग्निपथ योजना का उत्तराखंड के युवाओं ने विरोध शुरू कर दिया है। शुक्रवार को गढ़वाल के कोटद्वार और कुमाऊं के हल्द्वानी में युवा सड़कों पर उतर आए। हल्द्वानी में तो पुलिस को स्थिति नियंत्रण के लिए लाठीजार्ज भी करना पड़ा। इससे पहले गुरुवार को राजधानी देहरादून से लेकर सीमांत जिले पिथौरागढ़ तक युवा इसके विरोध में उतर आए। गौरतलब है कि देशभर में अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शनों का दौर जारी है।
नैनीताल नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया
अग्निपथ योजना के विरोध में हल्द्वानी में सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने नैनीताल नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस और प्रशासन से तीखी नोकझोंक हुई। शुक्रवार को तिकोनिया चौराहे पर युवा मोदी सरकार की सेना भर्ती की अग्निपथ योजना के खिलाफ युवक सड़कों पर उतर आए। युवाओं के प्रदर्शन के कारण नेशनल हाईवे पर लगा लंबा जाम लग गया। समझाने पहुंचे पुलिस प्रशासन के लोगों से युवाओं की तीखी नोकझोंक हो गई। मौके पर गहमा गहमी का माहौल बना हुआ है। सिटी मजिस्ट्रेट के साथ ही भारी पुलिस बल तैनात है।
सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं ने देहरादून में किया प्रदर्शन
देहरादून में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं ने घंटाघर और लैंसडौन चौक पर प्रदर्शन किया। घंटाघर पर युवाओं ने फौजी अंदाज में डिप्स मारकर अग्निपथ योजना का विरोध किया। कहा कि रक्षा मंत्रालय ने अग्निपथ योजना की घोषणा की है। जिसके तहत चार साल के लिए अग्निवीर भर्ती किए जाएंगे।
अग्निवीर योजना वापस लेने और परीक्षा कराने की मांग की
कहा कि अभी तक होने वाली सेना भर्ती अब नहीं होगी। इस कारण युवाओं का भविष्य अंधकार में है। दो वर्ष पूर्व युवाओं ने फिजीकल और मेडिकल टेस्ट पास किया। उनकी लिखित परीक्षा होनी थी। पर अभी तक नहीं हुई है। उन्होंने अग्निवीर योजना वापस लेने और परीक्षा कराने की मांग की। ऐसा नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है।