अंजन साबत की रिपोर्ट
रायगढ़ा/भुवनेश्वर। बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदेशभर में कांग्रेसियों ने जमकर प्रदर्शन किया। मोदी सरकार व राज्य की नवीन पटनायक सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते हुए कांग्रेसियों ने प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में जोरदार नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने थाली बजाकर मोदी सरकार को जगाने की अपील की।
रायगढ़ा कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद पांडा ने कहा कि वर्ष 2014 से पहले जब केंद्र में कांग्रेस समर्थित यूपीए की सरकार थी जब गैस के दाम 400 रुपये, दाल 70 रुपये, खाद्य तेल 70 रुपये थे पर आज सभी जरूरी वस्तुओं के दाम दो से तीन गुना बढ़ गए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा सात वर्षों में क्या हो गया कि राज्य में हर वस्तु के दाम तीन गुना बढ़ गए। उन्होंने प्रदेश में बढ़ती इस महंगाई के लिए केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की नवीन पटनायक सरकार को दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि जब तक दाम कम नहीं होते तब तक हम शहर से लेकर गांव तक आंदोलन करते रहेंगे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद पांडा ने कहा कि महंगाई के खिलाफ हम गांव-गांव जाएंगे तथा लोगों की बात को केंद्र तक पहुंचाएंगे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष पांडा ने बताया कि मोदी सरकार की इन्हीं जनविरोधी नीतियों के खिलाफ पूरे प्रदेशभर में कांग्रेस पार्टी द्वारा सात जुलाई से 17 जुलाई के बीच सभी जिला मुख्यालयों और ब्लाक में प्रदर्शन किया जाएगा। इसके तहत रायगढ़ा ब्लाक के समक्ष प्रदर्शन किया गया है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद पांडा ने कहा कि मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण आज न केवल पूरे प्रदेश में वरन देशभर की आम जनता महंगाई की मार से त्रस्त हैं। आम जनता को राहत देने के बजाय मोदी सरकार मनमाने तरीके से पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पहले गरीबों को उज्जवला योजना का सपना दिखाकर मुफ्त में रसोई कनेक्शन दिया, अब उन्हीं गरीब परिवारों को महंगे दाम पर सिलेंडर देकर भरपाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज कोरोना के कारण लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट आ खड़ा है पर मोदी सरकार गरीबों की सुध लेने के बजाय कारपोरेट के बड़े बड़े कर्जे माफ कर रही है।