नई दिल्ली: पर्थ टेस्ट मैच में कंट्रोवर्सी ने दस्तक दे दी है. पहले टेस्ट में भारत की पहली पारी के दौरान केएल राहुल 26 रन बनाकर (KL Rahul controversy Wicket) मिचेल स्टार्क की गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी के द्वारा लपके गए. लेकिन इस विकेट को लेकर बवाल मच गया है. दरअसल, कैच की अपील को पहले अंपायर ने नकार दिया था जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने DRS लेने का फैसला किया. बार-बार टीवी रिप्ले में देखने के बाद आखिर में अंपायर ने माना कि पहले गेंद बल्ले पर लगी है और फिर पैड पर जाकर बल्ला लगा है. ऐसे में थर्ड अंपायर ने केएल राहुल को आउट करार दे दिया. (भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला टेस्ट लाइव अपडेट्स)
लेकिन दूसरी ओर केएल राहुल थर्ड अंपायर के फैसले पर अपनी नाखुशी जताते दिखे. वहीं, कमेंट्री कर रहे मैथ्यू हेडन ने केएल राहुल के विकेट पर अपना फैसला सुना दिया है. मैथ्यू हेडन ने कमेंट्री के दौैरान अंपायर के इस फैसले को सही करार दिया है.
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने माना कि पहले गेंद बल्ले पर लगी है और फिर बाद में पैड पर बल्ला लगा है. ऐसे में हेडन के अनुसार जो फैसला थर्ड अंपायर ने सुनाया है, वह बिल्कुल सही है.
बता दें कि स्टार्क की लेंथ गेंद को डिफेंड करने की कोशिश में राहुल विकेटकीपर के द्वारा लपके गए. रिप्ले में दिखा कि बल्ले के पास गेंद के आते ही हॉकआई पर हरकत हुई, बड़ी स्क्रीन पर यह देख ऑस्ट्रेलियाई खिलाडी उत्साहित हो गए और टीवी अंपायर ने भी ऑन फील्ड अंपायर से फैसला पलटने के लिए कहा. राहुल पवेलिन जाते समय काफ़ी नाख़ुश दिखे, दरअसल, राहुल का मानना था कि जिस समय स्पाइक नज़र आया था उसी दौरान बल्ला भी पैड से टकराया था. और जो स्पाइक दिखा वह पैड का बल्ले से टकराने पर था.
भले ही राहुल कैच के फैसले से खुश नहीं थे लेकिन मैथ्यू हेडन ने थर्ड अंपायर के फैसले को सही करार दे दिया है. बता दें कि केएल राहुल 26 रन बनाकर आउट हुए लेकिन अपने टेस्ट करियर में 3000 रन पूरा करने में सफल हो गए हैं. इससे पहले भारत के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. भारतीय दिग्गज विराट कोहली केवल 5 रन बनाकर आउट हुए.