नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर को लेकर अब ऐसी खबरें है कि यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा। जब टीम इंडिया ने पाकिस्तान जाने से इनकार किया था तो इस पर विवाद और टकराव की स्थिति पैदा हो गई थी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पहले बीसीसीआई और आईसीसी द्वारा सुझाए गए हाइब्रिड मॉडल को खारिज कर चुका था और यह चाहता था कि टूर्नामेंट पूरी तरह पाकिस्तान में ही हो।
हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार पाकिस्तान!
शनिवार, 30 नवंबर को समाचार एजेंसी पीटीआई ने पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के सूत्रों के हवाले से बताया कि पीसीबी हाइब्रिड मॉडल के प्रस्ताव को मंजूरी देने के लिए राजी हो गया है। इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि न केवल हाइब्रिड मॉडल के तहत मैच होंगे, बल्कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला दुबई में खेले जाने की भी संभावना है।
पाकिस्तान ने रखी ये बड़ी शर्त
हालांकि, पाकिस्तान ने इस समझौते के लिए एक शर्त रखी है। पीसीबी ने आईसीसी को यह शर्त बताई है कि अगले 7 सालों तक यानी 2031 तक होने वाले हर टूर्नामेंट में यह हाइब्रिड मॉडल अपनाया जाएगा। इस शर्त का मतलब है कि भविष्य में भी भारत-पाकिस्तान मुकाबले दुबई या अन्य स्थानों पर ही खेले जा सकते हैं, न कि भारत या पाकिस्तान में इसका आयोजन होगा।
पाकिस्तान की टीम भी नहीं आएगी भारत
आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) ने 2031 तक हर साल एक बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन की योजना बनाई है। इसके तहत साल 2026 में भारत और श्रीलंका में टी20 वर्ल्ड कप होगा, साल 2029 में भारत में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होगा। फिर 2031 में भारत और बांग्लादेश मिलकर वनडे वर्ल्ड कप की मेज़बानी करेंगे।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपनी शर्त रखी है कि यदि इन टूर्नामेंट्स का आयोजन भारत में होता है, तो पाकिस्तान अपनी टीम को भारत भेजने के लिए तैयार नहीं होगा। पीसीबी का मानना है कि पाकिस्तान के खिलाड़ी और टीम को भारत में खेलने का माहौल सही नहीं है, और उन्होंने एक मॉडल की पेशकश की है जिसमें पाकिस्तानी टीम को भारत में खेलने के बिना इन टूर्नामेंट्स में भाग लेने की अनुमति दी जाए।