नई दिल्ली। विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर जीत का खाता खोला है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने महिला टी20 विश्व कप में पहली जीत हासिल की। टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा रन शेफाली वर्मा (32 रन) ने बनाए।
पाकिस्तान की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। महिला गेंदबाजों ने पाकिस्तान सेना के छक्के छुड़ाते हुए शानदार अंदाज में 6 विकेट से जीत हासलि की।
भारत की शानदार जीत
इसी के साथ भारतीय महिला टीम की सेमीफाइनल की उम्मीदें जिंदा है। भारत को अगला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ 9 अक्टूबर को खेलना है। बात करें पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले की तो पाकिस्तान की महिली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय महिला टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 18.5 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया।
भारत ने की सधी गेंदबाजी
भारतीय महिला टीम की सकी गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान की टीम काफी बेबस नजर आईं। भारत की ओर से अरुंधति रेड्डी ने चार ओवर में 19 रन पर तीन विकेट लेकर अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। श्रेयंका ने चार ओवर में 12 रन देकर दो विकेट चटकाये वहीं रेणुका सिंह, दीप्ति शर्मा और शोभना आशा को एक-एक सफलता मिली। पाकिस्तान की ओर से निदा डार ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए। पूर्व कप्तान ने 34 गेंद की अपनी पारी में एक चौका जड़ पाईं। सलामी बल्लेबाज मुनीबा अली ने 26 गेंद में दो चौके की मदद से 17 जबकि निचले क्रम में सैयदा अरूब शाह ने 17 गेंद में नाबाद 14 रन बनाए।
शेफाली वर्मा ने बनाए सबसे ज्यादा रन
भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन शेफाली वर्मा ने बनाए। शेफाली ने 35 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेली। स्मृति मंधाना 7 रन बनाकर आउट हुईं। भारत की जेमिमा रोड्रिग्स 23 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर 29 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो पवेलियन लौट गईं। ऋचा घोष बिना खाता खोले तो वहीं दीप्ति शर्मा और एम संजना 7 और 4 रन बनाकर नाबाद रहीं।