नई दिल्ली. पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2024 का अपना पहला ही मैच हार गया है. अमेरिका ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को हार का कड़वा घूंट पीने को मजबूर किया. मेजबान यूएसए की टीम ने सुपर ओवर में मुकाबला अपने नाम किया. अमेरिका ने इस जीत से ग्रुप ए में प्वांइट टेबल का पूरा समीकरण बदल दिया है. वह भारत को पीछे छोड़ पहले नंबर पर जा बैठा है. पाकिस्तान पर तो टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा भी मंडराने लगा है.
पाकिस्तान और अमेरिका का मैच गुरुवार देर रात खेला गया. पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 159 रन बनाए. इसके जवाब में अमेरिका ने भी निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 159 रन बना दिए. मैच टाई हो गया. फिर सुपर ओवर खेला गया. अमेरिका ने सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 रन बनाए. पाकिस्तान की टीम इसके जवाब में 13 रन ही बना पाई. इस तरह पाकिस्तान हार गया. अमेरिका ने सुपर ओवर जीत दो पॉइंट अपने नाम किए.
पॉइंट टेबल में टॉप पर अमेरिका
अमेरिका की टी20 वर्ल्ड कप 2024 में यह दूसरी जीत है. इस जीत से उसके 4 अंक हो गए हैं. अब वह पॉइंट टेबल में ग्रुप ए में पहले नंबर पर है. भारतीय टीम एक जीत से 2 अंक लेकर दूसरे नंबर पर है. पाकिस्तान (0), तीसरे, कनाडा (0) चौथे और आयरलैंड (0) पांचवें नंबर पर है.
सुपर-8 में जा सकता है अमेरिका
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 20 टीमों को 5-5 के चार ग्रुप में बांटा गया है. हर ग्रुप से 2 टीमें सुपर-8 स्टेज के लिए क्वालीफाई करेंगी. ग्रुप में कोई भी अधिकतम 8 अंक हासिल कर सकती है. ग्रुप ए से सिर्फ अमेरिका और भारत ही 8 अंक तक पहुंच सकते हैं क्योंकि यही दोनों टीमें अब तक एक भी मैच नहीं हारी हैं. पाकिस्तान, कनाडा, आयरलैंड एक-एक मैच हार चुके हैं और ये तीनों टीमें 6 अंक से आगे नहीं जा सकतीं. अमेरिका को अभी भारत और आयरलैंड से मैच खेलने हैं. अगर वह इनमें से एक भी मैच जीत ले तो उसके 6 अंक हो जाएंगे और वह सुपर-8 की रेस में दमदारी से मौजूदा रहेगा.
पाकिस्तान के लिए हर मैच डू ऑर डाई का
पाकिस्तान के अब ग्रुप में 3 मैच ही बाकी हैं. उसे अब भारत, आयरलैंड और कनाडा से खेलना है. अगर उसे बिना किसी अगर-मगर के सुपर-8 में पहुंचना है तो ये तीनों मैच जीतने होंगे. यह आसान नहीं होगा. खासकर भारत से जीतना उसके लिए मुश्किल है. आयरलैंड भी उलटफेर का उस्ताद रहा है. फिर भी यदि हम मान लें कि पाकिस्तान ने अपने तीनों मैच जीत लिए. भारत ने भी तीन मैच ही जीते. अमेरिका भी आयरलैंड को हरा दे. तो फिर भारत, अमेरिका, पाकिस्तान के 6-6 अंक होंगे और सुपर-8 में बेहतर रनरेट वाली दो टीमें प्रवेश करेंगी.
भारत-पाकिस्तान मैच 9 जून को
भारत और पाकिस्तान का मैच 9 जून को है. अगर भारतीय टीम यह मुकाबला जीत लेती है तो पाकिस्तान घोर संकट में घिर जाएगा. तब पाकिस्तान की टीम अधिकतम 4 अंक तक पहुंच पाएगी और वह भी तब जब वह आयरलैंड और कनाडा को हराए. अगर ऐसा हुआ और अमेरिका ने आयरलैंड को हराया तो पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो सकता है. आयरलैंड को हराते ही अमेरिका के 6 अंक हो जाएंगे. वहीं, पाकिस्तान को हराते ही भारत सुपर-8 की रेस में सबसे आगे हो जाएगा. भारतीय टीम को पाकिस्तान के बाद अमेरिका और कनाडा से खेलना है.