महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत के पास पाकिस्तान को 8 दिन में दूसरी बार हराने का मौका है. चौंकिए नहीं ये हार दोनों के बीच होने वाले मुकाबले से तय नहीं होगी. दरअसल टीम इंडिया सोमवार को आयरलैंड के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच खेलने वाली है. और इस मैच में जीत उसे सेमीफाइनल का टिकट दिला देगी. दूसरी ओर ये जीत पाकिस्तान का बोरिया बिस्तर बांधने वाली होगी. भारत की जीत पाकिस्तान का ख्वाब तोड़ देगी. उसके अरमान मिट्टी में मिल जाएंगे.
आखिर कैसे भारत की जीत पाकिस्तान को बड़ा सदमा देने वाली है. आइए आपको बताते हैं कि कैसे भारत की जीत पाकिस्तान के लिए नासूर साबित होने वाली है.
भारत जीता तो पाकिस्तान बाहर
महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने तीन में से दो मैच जीते हैं. दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम तीन में से एक ही मैच जीती है. अब अगर टीम इंडिया आखिरी लीग मैच जीत जाती है तो वो सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लेगी. वहीं पाकिस्तान अगर अपना आखिरी लीग मैच भी जीत लेती है तो भी वो बाहर हो जाएगी. हालांकि इसकी संभावना भी कम है क्योंकि पाकिस्तान को आखिरी मैच इंग्लैंड से खेलना है.
भारत की जीत के आसार ज्यादा
भारतीय टीम के लिए सेमीफाइनल का टिकट पक्का करना आसान दिख रहा है. भारतीय टीम को आयरलैंड से मुकाबला करना है जिसने इस टूर्नामेंट में अपने तीनों ही मैच गंवाए हैं. ये टीम इंग्लैंड से चार विकेट से हारी. पाकिस्तान ने आयरलैंड को 70 रनों से हराया और वेस्टइंडीज ने भी 6 विकेट से मैच जीता. ऐसे में टीम इडिया की जीत के आसार ज्यादा हैं.
सेमीफाइनल का समीकरण
बता दें भारत और इंग्लैंड की टीमें ग्रुप बी से सेमीफाइनल में जाने की बड़ी दावेदार हैं. इंग्लैंड की टीम पहले ही तीन में से तीन मैच जीतकर क्वालिफाई कर चुकी है. अब भारत-पाकिस्तान के बीच टक्कर है. वेस्टइंडीज और आयरलैंड पहले ही इस दौड़ से बाहर हैं. वैसे अगर भारतीय टीम उलटफेर का शिकार होकर मैच गंवा देती है और पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड को हरा देती है तो इसके बाद दोनों टीमों की 2-2 जीत होंगी और फिर सेमीफाइनल की दूसरी टीम का फैसला नेट रनरेट के आधार पर होगा.