नई दिल्ली। पाकिस्तानी क्रिकेट इस वक्त शायद अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। टीम को हार के बाद फिर हार मिल रही है, लेकिन पाकिस्तानी टीम के नए कप्तान को शर्म नहीं आ रही है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान तो पाकिस्तानी टीम की जो दुर्दशा हुई, वो सबने देखी ही, लेकिन इसके बाद जब टीम न्यूजीलैंड दौरे पर गई और वहां पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली तो वहां भी बुरी तरह से हार चुकी है। इसके बाद भी नए कप्तान ये कह रहे हैं कि वे अच्छा खेले। जबकि टीम को पांच में से चार मैचों में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा।
पांच में से चार मैच हारकर भी पाकिस्तानी कप्तान को लगता है कि वे अच्छा खेले
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम की कमान सलमान अली आगा को दी गई थी। टीम में भी काफी ज्यादा बदलाव किए गए थे। लेकिन टीम का हाल वैसा ही रहा, जैसा कि पहले था। टीम को पांच में से चार मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा। सीरीज खत्म होने के बाद कप्तान सलमान अली आगा ने कहा कि उन्होंने पूरी सीरीज के दौरान काफी बेहतर प्रदर्शन किया है। वे भले ही सीरीज हार गए हैं, लेकिन फिर भी कई पॉजिटिव चीजें निकल कर आई हैं।
उनका कहना है कि वे यहां पर एशिया कप और वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए आए थे। उन्होंने कहा कि वे खुद भी अच्छा खेल दिखाने में कामयाब रहे। शर्मनाक बात ये है कि कप्तान ने ये भी कह दिया कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप सीरीज कब हारते हैं। अब न्यूजीलैंड के ही खिलाफ पाकिस्तान को तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी, इसको लेकर सलमान ने कहा कि वनडे में टीम पूरी तरह से अलग है। इससे पहले भी वे न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल चुके हैं और ये अलग तरह का खेल होगा।
न्यूजीलैंड की बी टीम से भी केवल एक ही मैच जीत पाया पाकिस्तान
न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान टीम का हाल क्या हुआ, आप इस बात से समझ सकते हैं कि सीरीज के पहले दो मैचों में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को बुरी तरह से पीटा। तीसरा मैच हालांकि पाकिस्तानी टीम जीतने में कामयाब रही। उम्मीद की जा रही थी कि यहां से टीम वापसी करेगी, लेकिन इसके बाद फिर से लगातार दो मैचों पर न्यूजीलैंड ने कब्जा कर लिया। यानी पाकिस्तान को केवल एक ही जीत नसीब हुई। ये हाल तब है, जब न्यूजीलैंड के कई बड़े खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं, वे भारत में आईपीएल खेल रहे हैं। अगर पूरी मजबूत टीम होती तो फिर से एक भी मैच जीतने के पाकिस्तान के लिए लाले पड़ जाते।
अब न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेली जाएगी तीन मैचों की वनडे सीरीज
अब पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज होगी। इसका पहला मुकाबला 29 मार्च को खेला जाएगा। दो अप्रैल को सीरीज का दूसरा मैच होगा और 5 मार्च को आखिरी मुकाबले के बाद सीरीज समाप्त हो जाएगी। इसमें टीम काफी बदली हुई है। देखना ये दिलचस्प होगा कि क्या पाकिस्तानी टीम वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड के सामने कोई चुनौती पेश कर पाएगी या फिर वही हाल होगा, जिसकी उम्मीद पहले से ही सभी को है।