नई दिल्ली : लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच बुधवार को आईपीएल 2023 का 45वां मैच खेला जा रहा है। दोनों टीम लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने हैं। सीएसके ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। इस मैच में एलएसजी की कमान क्रुणाल पांड्या संभाल रहे हैं, क्योंकि नियमित कप्तान केएल राहुल चोट के कारण नहीं खेल रहे। क्रुणाल के बतौर कप्तान मैदान पर उतरे ही पांड्या ब्रदर्स ने बड़ा इतिहास रच दिया।
बता दें कि क्रुणाल और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भाई हैं। हार्दिक गुजरात टाइटंस (जीटी) के कप्तान हैं। क्रुणाल और हार्दिक आईपीएल में कप्तानी करने वाले भाइयों की पहली जोड़ी बन गए हैं। जीटी डिफेंडिंग चैंपियन है और उसने मौजूदा सीजन में भी शानदार प्रदर्शन जारी है। जीटी ने अब तक 9 मैचों में से 6 जीते और तीन गंवाए हैं। हार्दिक ब्रिगेड 12 अंकों के साथ टॉप पर काबिज है। वहीं, एलएसजी आज 10वां मैच खेल रही है। एलएसजी को आखिरी मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के हाथों 18 रन से हार का मुंह देखना पड़ा था। राहुल इसी मैच में फील्डिंग करते हुए दूसरे ओवर में चोटिल हुए थे।
गौरतलब है कि एलएसजी और सीएसके मैच में बारिश के कारण टॉस में आधे घंटे का विलंब हुआ। यह मैच 15 मिनट देरी से शुरू हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ का आगाज अच्छा नहीं रहा। सलामी बल्लेबाज मनन वोहरा (10) और काइल मेयर्स (14) का बल्ला नहीं चला। करन शर्मा ने 9 रन का योगदान दिया। कार्यकवाहक कप्तान क्रणाल का खाता नहीं खुला। मार्कस स्टोइनिस ने 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लखनऊ ने 5 विकेट महज 44 के कुल स्कोर पर खो दिए। मुश्किल हालात में युवा खिलाड़ी आयुष बदोनी ने अर्धशतकीय पारी खेली।