आनंद अकेला की स्पेशल रिपोर्ट
सीधी। 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी पंकज कुमावत सीधी जिले के नए पुलिस अधीक्षक होंगे। सीधी जिले के वर्तमान एसपी आरएस बेलवंशी का भोपाल किया गया स्थानातंरण। मध्य प्रदेश शासन के गृह विभाग ने भारतीय पुलिस सेवा के 34 अधिकारियों की तबादला सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में मध्य प्रदेश के 19 जिलों के पुलिस अधीक्षकों का तबादला किया गया है।
मध्यप्रदेश में इन दिनों प्रशासनिक सर्जरी बड़ी तेजी से चल रही है। सोमवार को प्रदेश के कई जिलों के पुलिस अधीक्षक के तबादले कर दिए गए है। बात अगर विंध्य की करें तो रीवा के नए एसपी 2009 बैच के आईपीएस अमित सांघी को बनाया गया है। जबकि सीधी में 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी पंकज कुमावत को पुलिस अधीक्षक की कमान सौंपी गई है। वहीं 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी अतुल सिंह शहडोल के नए एसपी बनाए गए हैं। वहीं 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी बीरेंद्र कुमार सिंह को सिंगरौली जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। सीधी जिले के वर्तमान पुलिस अधीक्षक आरएस बेलवंशी को भोपाल में सहायक पुलिस महानिरीक्षक पद पर तैनाती दी गई है।
आईपीएस पंकज कुमावत का संक्षिप्त परिचय
सीधी जिले के नए पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत मूलरूप से राजस्थान के जयपुर से 70 किमी दूर एक गांव किशनगढ़-रेनवाल के रहने वाले हैं। 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी पंकज कुमावत ने अपने प्रथम प्रयास में ही भारतीय प्रशासनिक सेवा में चुने जाने की उपलब्धि हासिल की थी। पंकज कुमावत ने जनरल केटेगरी में देशभर में 371वीं रेंक प्राप्त की है। बचपन से ही मेधावी छात्र रहे पंकज ने हैदराबाद आईआईटी कॉलेज में वर्ष 2011 में बीटेक में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। उन्होंने कंप्यूटर साइंस से बीटेक की थी। आईपीएस अधिकारी पंकज कुमार मुख्य रूप से साफ्टवेयर इंजीनियर होने के साथ ही साइबर में एक्सपर्ट है। वर्ष 2013 के डायरेक्ट आईपीएस पंकज कुमावत का बतौर एसपी यह दूसरा जिला है। इससे पहले वे प्रोवेशनर के रूप में सागर, इसके बाद जबलपुर में सीएसपी, महु और इंदौर में एएसपी और 17 वी बटालियन भिंड में कमाण्डेंट पदस्थ रह चुके हैं। वर्ष 2019 में उन्हें अशोकनगर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया था। जहां अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई बेहतरीन कार्य किए थे। आईपीएस बनने से पहले हैदराबाद से ट्रिपल आईआईटी पास कर पेशे से कम्प्यूटर इंजीनियर पंकज कुमावत पुलिस महकमे में भी हाईटेक तरीके अपनाने के लिए जाने जाते हैं।