नई दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान की टीम को 47 रन से हराया और इस मैच में भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे 3 कैच पकड़कर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया।
भारत-अफगानिस्तान के इस मैच में अफगानिस्तान के सभी 10 खिलाड़ी कैच आउट हुए जिसमें पंत ने 3 कैच लपके। पंत के अलावा इस मैच में रवींद्र जडेजा ने 3, रोहित शर्मा ने 2 जबकि अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने एक-एक कैच लिए। पंत ने इस मैच में विकेट के पीछे कमाल का काम किया और एक साथ 5 खिलाड़ियों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
पंत ने एक साथ तोड़ा 5 खिलाड़ियों का रिकॉर्ड
पंत ने अफगानिस्तान के 3 खिलाड़ियों का कैच पकड़ा और एक साथ एडम गिलक्रिस्ट, मैथ्यू वेड, जोस बटलर, स्कॉट एडवर्ड्स और दासुन शनाका का रिकॉर्ड तोड़ दिया। पंत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अब तक हुए मैचों में कुल 10 कैच पकड़े हैं और वो अब वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के एक सीजन में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी (विकेटकीपर) बन गए। पंत से पहले ये कमाल गिलक्रिस्ट ने साल 2007, मैथ्यू वेड ने साल 2021, जोस बटलर ने साल 2022, स्कॉट एडवर्ड्स ने साल 2022 और दासुन शनाका ने साल 2022 में ही बतौर विकेटकीपर 9-9 कैच लिए थे, लेकिन अब पंत ने एक साथ इन सभी को पीछे छोड़ दिया।
एक विश्वकप टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी
- 10 – ऋषभ पंत (2024)
- 9 – एडम गिलक्रिस्ट (2007)
- 9 – मैथ्यू वेड (2021)
- 9 – जोस बटलर (2022)
- 9 – स्कॉट एडवर्ड्स (2022)
- 9 – दासुन शनाका (2022)
आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने पहले सुपर 8 मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान की टीम को 47 रन के बड़े अंतर से हरा दिया और अब इस टीम का दूसरा मैच बांग्लादेश के साथ शनिवार को होगा। अफगानिस्तान के खिलाफ हुए मैच में भारत ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 181 रन बनाए जिसमें सूर्यकुमार यादव ने सबसे बड़ी 53 रन की पारी खेली जबकि हार्दिक पांड्या ने 32 रन बनाए। वहीं अफगानिस्तान की टीम इस मैच में 20 ओवर में 134 रन ही बना पाई। भारत की तरफ से बुमराह और अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए।