ऋषिकेश : एम्स में पार्किंग विवाद आखिर कार सुलझ गया है. आज शंख उद्घोष फाउंडेशन का एक प्रतिनिधिमंडल पार्किंग विवाद मसले पर वार्ता के लिए ऐम्स प्रशासन के पास पहुंचा.
एम्स के प्रशासनिक अधिकारी प्रदीप पांडे से वार्ता हुई प्रतिनिधिमंडल की। फॉउंडेशन के संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने बताया की सफल रही वार्ता, वहीँ प्रशासनिक अधिकारी की ओर से आश्वासन दिया गया है 12 घंटे के ही ₹20 पड़ेंगे टू- व्हीलर के। आम लोगों को हो रही परेशानी को एम्स प्रशासन ने भी समझा और आश्वासन दिया के लोगों को हो रही परेशानी की हर समस्या का समाधान किया जाएगा। आपको बता दें पार्किंग कर्मी और आम जन और फॉउंडेशन के लोगों के साथ गहमा-गहमी और उलझने का वीडियो वायरल हुआ था. उसके बाद प्रशासन के साथ वार्ता की गयी, अगर कोई ब्यक्ति बहार जाता है पर्ची काटने के बाद अगर वह कुछ सामान लेने, दवाई या अन्य काम से काम बाहर निकलता है टू व्हीलर तो उसको उतनी बार पैसे देने होंगे, इस पर पार्किंग कर्मी लोगों से उलझते पाए गए थे और वीडियो वायरल हुआ था, शंख उद्घोष फॉउंडेशन की टीम मौके पर पहुंची थी और उसके बाद एम्स प्रशासन के साथ सम्बंधित मामले में बात हुई आज.ताकि आम जन को समस्या न हो.
उसके बाद एम्स प्रशासन ने कहा 12 घंटे के 20 रुपये ही लगेंगे और पर्ची कटेगी. वहीँ फॉउंडेशन की तरफ से इस मौके पर संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी जिला प्रभारी राजेश कोठियाल जिला अध्यक्ष यशवंत सिंह रावत विजय सिंह बिष्ट जी सच्चिदानंद पासवान आदि लोग रहे मौजूद.