ऋषिकेश। सरकार के आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने का दावा ऋषिकेश में हवाई साबित हो रहा है। गुरुवार को ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल की ओपीडी में पांच डाक्टरों के कमरों में ताला लटका रहा। इससे मरीज उपचार के लिए भटकते नजर आए। घंटों इंतजार के बाद भी डॉक्टरों के कमरों के ताले नहीं खुले तो कई मरीजों ने इमरजेंसी का रुख किया। यहां मरीजों और तीमारदारों की भीड़ उमड़ने से अव्यवस्था फैल गई। व्यवस्था बनाने को सुरक्षा कर्मियों को मोर्चा संभालना पड़ा।
गुरूवार को सुबह 9 बजे सरकारी अस्पताल की ओपीडी खुलने के बाद मरीज इलाज के लिए पहुंचने शुरू हुए। लेकिन सुबह 11 बजे के बाद भी वरिष्ठ फिजीशियन, वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, फिजीशियन, चिकित्साधिकारी के कक्ष के ताले नहीं खुले। जानकारी जुटाने पर पता चला कि सभी डाक्टर आज नहीं आएंगे। जबकि पंजीकरण केंद्र में लगे सूचना पट्ट में वरिष्ठ फिजीशियन की ही अवकाश पर रहने की सूचना दर्ज थी। परेशान मरीज और तीमारदार अस्पताल की इमरजेंसी की ओर बढ़े।
इमरजेंसी में तैनात ईएमओ पर इमरजेंसी और ओपीडी मरीजों को देखने का दारोमदार रहा। लिहाजा इमरजेंसी में मरीजों का दबाव बढ़ने से यहां अव्यवस्था की स्थिति बन गई। व्यवस्था बनाने के लिए सुरक्षा कर्मियों को मोर्चा संभालना पड़ा। तीमारदारों ने सरकारी अस्पताल में ऐसी अव्यवस्था पर नाराजगी जताई।