सुनील कुमार की रिपोर्ट
उत्तरकाशी। कोरोना के इस संकट की घड़ी में हम सब एक दूसरे की मदद करके आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाएंगे। लाकडाउन के इस समय पर विशेष छूट के साथ सामानों की होमडिलीवरी करेगा पवार ट्रेडर्स। यह घोषणा पवार ट्रेडर्स के मालिक व उत्तरकाशी के व्यापारी सत्य पवार ने की।
गौरतलब है कि प्रदेश में कर्फ्यू के चलते आम जनजीवन पूर्ण रूप से बेहाल है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों से जहां संक्रमण के प्रसार में कमी हो रही है तो वहीं दूसरी ओर इससे लोगों को दैनिक दिनचर्या की वस्तुओं के लिए परेशानी हो रही है। लोगों की इन समस्याओं को देखते हुए एसडीएम भटवाड़ी देवेंद्र नेगी ने व्यापारियों को जरूरी सामान की होम डिलीवरी करने की छूट दी है। इसके साथ ही उन रेस्टोरेंट को भी छूट दी गई है जो अपने होटल में सामग्री का निर्माण कर लोगों के यहां होम डिलीवरी कर सकें।
इसके साथ ही राशन के लिए फोन द्वारा सामग्री आर्डर करने और उसकी डिलीवरी की छूट दी गई है। एसडीएम देवेंद्र नेगी ने बताया कि संक्रमण का प्रसार रोकने के साथ ही लोगों के घरों में आवश्यक सामग्री के साथ ही दूध, राशन व खाद्य सामग्री की आपूर्ति पूरी तरह से हो इसको लेकर भी प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। एसडीएम ने सख्त आदेश जारी करते हुए कहा है कि अगर कोई भी व्यापारी कोविड नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही तय समय पर दुकान खोलें एवं तय समय में बंद कर दें।
सत्य पवार ने कहा नहीं होगी कोई समस्या
एसडीएम द्वारा आवश्यक सामग्री के लिए छूट देने के बाद व्यापारी सत्य पवार ने कहा कि यह समय मुनाफा कमाने का नहीं है बल्कि हमें सभी की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए एक दूसरे की सहायता करनी होगा। उन्होंने कहा कि अगर आज हमने एक दूसरे की सहायता की तो आने वाले वक्त में भारत को आत्मनिर्भर बनाने में यह काफी मददगार साबित होगा। व्यापारी पवार ने कहा कि प्रशासन ने आवश्यक सामग्री की आपूर्ति के लिए होम डिलीवरी की छूट देना जनहितैषी कदम है। अब हम व्यापारियों को भी इसमें अपना सहयोग करना होगी। व्यापारी पवार ने कहा कि महामारी के इस समय में उनका प्रतिष्ठान लोगों की सेवा में पूरी तरह से तत्पर रहेगा। व्यापारी सत्य प्रकाश पवार ने कहा कि वो इस समय सभी तरह के सामग्री की समय पर होम डिलीवरी करने के साथ ही विशेष छूट देंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पवार ट्रेडर्स की ओर से कोई भी कभी भी फोन करके आवश्यक सामग्री की होम डिलीवरी करा सकता है। होम डिलीवरी के लिए व्हाट्सअप नंबर 8171124989 और मोबाइल नंबर 7457069625 जारी करते हुए व्यापारी पवार ने बताया कि वो हर समय सेवा के लिए तैयार है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अगर किसी गरीब के पास राशन नहीं है तो पवार ट्रेडर्स की तरफ से उनकी मदद की जाएगी। अगर कोई मजदूर या गरीब परिवार आपदा के इस समय परेशान है तो दूरभाष से संपर्क कर सकता है उसकी समस्या का समाधान पवार ट्रेडर्स की तरफ से किया जाएगा।