नई दिल्ली l पिछले दो साल से पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है. लॉकडाउन और पाबंदियों के चलते कई लोगों को पैसों से की तंगी से भी गुजरना पड़ा है. ऐसे में देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) लोगों की फाइनेंशियल जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एक सरल पेंशन प्लान’ लाया है.
LIC की यह सरल पेंशन योजना पॉलिसीधारक को 12,000 रुपये की मासिक पेंशन देता है. यह एक ऐसी स्कीम है जो रिटायरमेंट के बाद की आपकी फाइनेंशियल जरूरतों को पूरा करती है. इस स्कीम का मोटो है “आपका वेलफेयर हमारी जिम्मेदारी है.” तो आइए जानते है इस योजना से जुड़ी जरूरी बातों के बारे में.
इस स्कीम के तहत किसी भी व्यक्ति को पॉलिसी खरीदते समय केवल एक बार प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है. प्रीमियम का भुगतान करते ही पॉलिसी धारक को पेंशन मिलना शुरू हो जाती है. इस स्कीम के तहत आप कम-से-कम 12,000 रुपये प्रति वर्ष की एनयुटी खरीद सकते हैं. हालांकि, इसके लिए कोई मैक्सिमम लिमिट तय नहीं है. इसके साथ-साथ अब पॉलिसी धारक इस योजना के अंतर्गत पॉलिसी लेने के 6 महीने के बाद ही पॉलिसी पर लोन प्राप्त कर सकते हैं.
40 साल से ज्यादा और 80 साल से कम उम्र का कोई भी व्यक्ति यह एनयुटी खरीद सकता है. पॉलिसी धारक एक बार प्रीमियम देने के बाद सालाना, छमाही, तिमाही या मासिक आधार पर पेंशन प्राप्त कर सकते हैं. इस पॉलिसी को आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से खरीद सकते हैं.
मिलते हैं ये दो ऑप्शन
Life Annuity with return of 100% of purchase price: इस ऑप्शन के तहत कोई भी व्यक्ति या सिंगल पॉलिसी होल्डर जीवित रहने तक हर महीने 12,000 रुपये की पेंशन पाने का पात्र होता है. इसी बीच अगर उसकी मौत हो जाती है तो प्रीमियम नॉमिनी को लौटा दिया जाता है.
Joint life last survivor annuity with return of 100%: इसके तहत पति-पत्नी पेंशन प्राप्त कर सकते हैं. पति व पत्नी में से जो भी व्यक्ति लंबी अवधि तक जिंदा रहेगा उसे इस योजना के अंतर्गत राशि मुहैया कराई जाएगी. राशि का भुगतान करते वक़्त कोई भी कटौती नहीं की जाएगी. हालांकि, पति और पत्नी दोनों के ही मृत्यु के बाद नॉमिनी को बेस प्राइस पर इस योजना का भुगतान किया जाएगा.
खबर इनपुट एजेंसी से