नई दिल्ली: Paytm के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने शुक्रवार को कंपनी का नया विजुअल साउंडबॉक्स डिवाइस लॉन्च किया. यह डिवाइस पिछले डिवाइस का अपग्रेड है, जो केवल ऑडियो पेमेंट कन्फर्मेशन देता था. नया 4G-इनेबल्ड साउंडबॉक्स ग्राहकों से प्राप्त राशि को बिल्ट-इन डिजिटल स्क्रीन पर दिखाएगा. शर्मा ने ये घोषणा स्टार्टअप महाकुंभ इवेंट में की है.
इस डिवाइस की कई खास बातें हैं, सबसे खास बात ये है कि ये सोलर-पावर्ड डिवाइस है. ये इंस्टेंट पेमेंट अलर्ट और रियल-टाइम ट्रांजैक्शन ट्रैकिंग की सुविधा देगा. यह डिवाइस रियल-टाइम ट्रांजैक्शन अपडेट्स, कुल कलेक्शन और डिवाइस की स्थिति भी दिखाएगा और यह 11 भाषाओं को सपोर्ट करता है.
कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगेगा
शर्मा ने डिवाइस लॉन्च के दौरान बताया कि यह 4G इनेबल्ड है और 10 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ एक्टिव रह सकता है. स्क्रीन पर कुल बैलेंस और प्राप्त पेमेंट्स की संख्या दिखाई देती है. यह आज से उपलब्ध है और हमने जो फीचर जोड़ा है, वह बिना किसी अतिरिक्त लागत के है.
शर्मा ने कहा कि ये डिवाइस पेमेंट का एक अधिक गोपनीय अनुभव देता है, क्योंकि यह राशि की जानकारी दिखाता है, उसे बोलता नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि यह फीचर उन विक्रेताओं के लिए अधिक उपयोगी होगा जो नहीं चाहते कि भुगतान की जानकारी बोली जाए.