उत्तरकाशी l जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में तैनात वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सुवेग सिंह के साथ परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण उत्तरकाशी (PD) संजय कुमार द्वारा अभद्रता एवं धमकी दिए जाने पर डॉ सुवेग सिंह ने प्रमुख अधीक्षक को अपना इस्तीफा सौंपा।
पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के संज्ञान में मामला आने पर उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कोरोना काल मे जनपद में उत्कृष्ट सेवा दे रहे डॉक्टर के साथ जिले के एक जिम्मेदार अधिकारी द्वारा की गई अभद्रता पर कार्यवाही की मांग की। उन्होंने कहा कि सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण जिला चिकित्सालय में महामारी के इस कठिन दौर में 24 घंटे दिन-रात अपनी जान की परवाह किये बगैर चिकित्सकों ने देवदूत बनकर कोरोना मरीजों का उपचार किया है और आज भी कर रहे है। किंतु जिले के एक जिम्मेदार अधिकारी द्वारा केवल अपना नंबर न आने पर एक डॉक्टर के साथ इस तरह का अमानवीय व्यवहार करना अक्षम्य अपराध है l उन्हें अपने किये पर माफी मांगनी होगी। इस परिपेक्ष्य में उन्होंने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक से सकारात्मक प्रतिक्रिया के तहत कार्यवाही करने की मांग की है, उन्होंने कहा कि यदि उक्त संबंध में उचित कार्यवाही नही की गई तो उन्हें धरने पर बैठने हेतु बाध्य होना पड़ेगा।
वही अधिकारी संजय सिंह का कहना है डॉक्टर सुबेग सिंह अत्यंत योग्य चिकित्सक हैं और मेरा विगत 12 दिन से उपचार वह ही कर रहे थे। माननीय प्रभारी मंत्री की बैठक की तैयारी हेतु जाने के कारण उनसे शीघ्र देखने का अनुरोध किया गया था किन्तु शासकीय कार्य में व्यस्तता के कारण अकारण बहस की स्थिति बनी। जो दुर्भाग्यपूर्ण है, हम सब ही लोग साथी है औऱ मेरा उनके प्रति कोई दुर्भाव नहीं है l मैं उनके उपचाराधीन रोगी होने एवं व्यक्तिगत रूप से उनका सम्मान करता हूं। मेरा उनसे किसी विवाद का कोई कारण शेष नहीं है।