मनोज रौतेला की रिपोर्ट
नई दिल्ली l द्वारका के सेक्टर 4 इलाके में पुलिस को किसी ने सूचना दी कि सड़क पर 500 के नोट बिखरे हुए हैं. पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा 3 नोट 500 के सड़क पर बिखरे हुए थे. लेकिन हैरान कर देने वाली बात यह है किसी ने भी नोटों को उठाया नहीं. बल्कि पुलिस को एक राह चलते व्यक्ति ने सूचना दी. आते-जाते कितने लोगों ने बिखरे नोटों को देखा होगा किसी ने भी उठाने की जहमत नहीं उठाई. जबकि वह सड़क है। कारण था कोरोना का डर, कहीं संक्रमित न हो जाये. लोगों ने सोचा कि संक्रमण के चलते किसी ने जानबूझ कर तो नहीं फेंक दिए सड़क पर ये नोट. द्वारका सेक्टर 4 इलाके की घटना है यह. दिल्ली पुलिस ने मौके पर पहुँच कर एहतियातन नोटों को स्थानीय थाने में जमा करा दिया है. पुलिस ने पूरी प्रोटेक्शन के बाद नोट उठाये और मालखाने में जमा करा दिए. अभी किसके नोट थे कुछ नहीं पता. कहाँ से आये वहां पर नोट किसी को नहीं पता.
नोट मिलने की घटना दिल्ली में 2 बार हो चुकी है जिसमें पुलिस के पास काल आई और लोगों ने नोटों को हाथ लगाना ठीक नहीं समझा सीधे पुलिस को सूचित किया.
इससे पहले दिल्ली के ही बुध विहार इलाके में भी सड़क पर पड़े मिले थे दो हजार रुपये के 7 नोट. लेकिन वे भी किसी ने नहीं उठाये. सीधे पुलिस को सूचित किया लोगों ने. लेकिन यहाँ पर बाद में पुलिस को पता चला जांच के दौरान वे नोट मृत्युंजय नाम के शख्स के थे. जो उसी इलाके का रहने वाला था। जिसने एटीएम से इन पैसों को निकाला था लेकिन जेब में रखने के दौरान उनमें से सात नोट सड़क पर गिर गए थे. लॉकडाउन में लोग कोरोना संक्रमण से वाकिफ हैं यह अच्छी बात है. लोगों का जागरूक होना बहुत जरुरी है. नहीं तो आप अंदाजा लगा सकते हैं नोट सड़क पर बिखरे हों, कब कहाँ कौन हाथ साफ़ कर दे पता नहीं चल पाता था.