नई दिल्ली: चीन के शेंजेन इलाके में एक ही महिला के 36 पुरुषों को ठगने का मामला सामने आया है. महिला ने पहले इन पुरुषों को डेट करने का नाटक किया फिर इन्हें फ्लैट खरीदने का लालच देकर अचानक गायब हो गई. इन पुरुषों को ऑनलाइन डेटिंग प्लेटफॉर्म के जरिए ठगा गया. चीन में यह मामला अब काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.
डेटिंग एप के जरिए धोखाधड़ी
‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक 36 पीड़ितों में से एक जो आताओ ने बताया कि लियू जिया नाम की महिला से वह पिछले साल 2024 के मार्च में एक ऑनलाइन डेटिंग प्लेटफॉर्म पर मिला था. वह जल्द ही उसे अपना दिल दे बैठा. आताओ ने बताया,’ वह मुझे सुंदर और घरेलू लड़की लगी थी. मुझे लगा कि वह एक परफेक्ट गर्लफ्रेंड है.’ महिला ने बताया था कि वह 30 साल की है और हुनान प्रांत की रहने वाली है. वह शेंजेन में एक ई-कॉमर्स कंपनी में काम करती है. दोनों ने 1 महीने की डेटिंग के बाद शादी की बातचीत की.
36 पुरुषों के साथ की ठगी
अताओ ने बताया कि लियू ने उससे शादी से पहले घर खरीदने की बात की. इसके लिए उसने खुद की जेब से कुछ पैसे देने की बात कही. बाकी डाउन पेमेंट अताओ को करने के लिए बोला. वहीं लियू ने हाउस ओनरशिप सर्टिफिकेट में अपना नाम लिखवाने से भी मना कर दिया. घर खरीदने का काम पूरा होते ही. लियो ने उससे बात करना बंद कर दिया. वहीं वांग नाम एक अन्य शख्स ने भी बताया कि घर खरीदने के बाद से लियू ने उससे पूरी तरह संपर्क तोड़ लिया. अताओ का कहना है कि लियू ने शेंजेन के लगभग 30 की उम्र वाले 36 पुरुषों को प्यार में फंसाकर धोखा दिया. सभी ने उसे 1-2 महीने तक डेट किया.
इंटरनेट यूजर्स ने किया रिएक्ट
सोशल मीडिया पर महिला की इस चालाकी की खूब चर्चा हो रही है. यूजर्स लियू को बेहद चालाक महिला बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ लियू जिया को रियल एस्टेट डेवलेपर का सेल्स चैंपियन होना चाहिए.’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा,’ ये पुरुष बेहद ही गैर जिम्मेदार हैं. उन्होंने एक ऐसे शख्स पर भरोसा किया, जिसे वे सिर्फ महीनेभर से जानते थे.’ पीड़ित जो आताओ का कहना है कि अब उन्हें गर्लफ्रेंड बानने की हिम्मत नहीं है.