रायपुर : लगातार छत्तीसगढ़ की पुलिस ट्रॉफिक नियमों का पालन कराने अभियान चलाती है। बावजूत इसके लोग नियमों का पालन न कर रॉन्ग साइड से गाड़ियां चलाते है। लेकिन अब अगर लोग रॉन्ग साइड से गाडी लेकर निकलेंगे उनके लिए यातायात पुलिस और नगर निगम रायपुर ने सड़क पर टायर किलर लगा रखा है। यानी कि टायर किलर से वाहनों के सभी टायर अब पंचर होगें। सबसे पहले यह टायर किलर राजधानी के एक्सप्रेस वे पर की सर्विस लेन पर लगाए गए है। तेलीबांधा से एक्सप्रेस वे के माध्यम से माना की तरफ जाने वाले वाहन चालकों के लिए लगाए गए है। अब धीरे-धीरे शहर के भीतर भी इस टायर किलर को लगाने का यातायात पुलिस और निगम तैयारी कर रहा है।
नगर निगम और रायपुर यातायात पुलिस के द्वारा कुछ सड़कों पर टायर किलर को लगाना शुरू कर दिया गया है। टायर किलर के इस सिस्टम से लोगों को सड़क नियमों का पालन न करने पर अपनी गाड़ियों के नुकसान का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। सड़क पर लगे इस टायर किलर सिस्टम में अगर कोई गाडी रॉन्ग साइड से आती है तो इसमें लगे बड़े-बड़े नुकीले लोहे के दांत सीधे टायर में घुसकर उसे फाड़ देंगे। यह कील इतने नुकीले है कि इसके संपर्क में आने के बाद गाड़ी के टायर को सिर्फ पंचर बनाने से काम नहीं चलेगा। इसकी चपेट में आने के बाद आपको अपनी गाड़ी के सभी टायर बदलने पड़ेंगे।
रायपुर पुलिस के द्वारा यह टायर किलर सिस्टम राजधानी की कई सड़कों पर लगाया गया है। जिसमें रायपुर के रिंग रोग क्रमांक 1 स्थित ढाबे के नजदीक, शहर के फाफाडीह एक्सप्रेस वे, इसके साथ ही राजधानी के गौरव पथ की मल्टी लेवल पार्किंग के नजदीक इन टायर्स किलट को सड़क में लगा दिया गया है। पुलिस की माने तो यह सिस्टम बहुत जल्द पूरे शहर में सेट कर दिया जाएगा। इस सिस्टम के लगने से बहुत जल्द रॉन्ग रूट में वाहन चलाने वाले लोगों को सुधारा जा सकेगा और ट्रैफिक नियम की व्यवस्था में तेजी आएगी।
यह टायर्स किलर छत्तीसगढ़ में पहली बार इस्तेमाल में किए गए है। इससे पहले इस तरह से रोड़ में लगाने का सिस्टम महानगरों में चालू किया गया था। जैसे दिल्ली, महाराष्ट्र, कोलकाता जैसे शहरों में यह टायर किलर्स लगाए गए थे। रायपुर पुलिस का मानना है कि यह रायपुर में एक प्रयोग जैसा है। इसके माध्यम से जल्द से जल्द यातायात नियमों में सुधार के साथ इसे शहर के साथ अन्य जिलों में इसकी शुरुआत की जाएगी।