नई दिल्ली। गो फर्स्ट एयरलाइन ने आज उन यात्रियों के लिए घरेलू उड़ानों पर विशेष 20 प्रतिशत की छूट देने की घोषणा की, जिन्हें कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज भी लग चुकी है। ऐसे यात्रियों को अब कम पैसे खर्च करके उड़ान भरने का मौक़ा दिया जा रहा है। कंपनी का मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोविड वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित करना है जिससे देश में कोरोना वायरस से होने वाले संक्रमण पर लगाम लगाई जा सके।
आपको बता दें कि एयरलाइन में अगर ऐसे लोग यात्रा करते हैं जिनमें कोविड संक्रमण का खतरा हो तो ये अन्य यात्रियों के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है लेकिन अब कंपनी ने दोनों डोज हासिल कर चुके यात्रियों को प्रोत्साहन के रूप में 20 फीसद का डिस्काउंट ऑफर किया है। इससे अधिक से अधिक लोगों को COVID-19 वायरस के खिलाफ लड़ाई में पूरी तरह से टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जा सकता है।
इस ऑफर का लाभ गो फर्स्ट वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए प्रोमो कोड GOVACCI डालकर बुकिंग पर उठाया जा सकता है। यह छूट बुकिंग की तारीख से 15 दिनों से अधिक की यात्रा तिथियों के लिए लागू है।
गो फर्स्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, कौशिक खोना ने कहा: “पिछले दो साल COVID-19 के कारण बेहद कठिन रहे हैं, जिसने सामान्य के अर्थ को फिर से परिभाषित किया है। हम गो फर्स्ट में अपने सभी हितधारकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमने अपने सभी कर्मचारियों के टीकाकरण का समर्थन करके शुरुआत की थी और अब हम अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। हम टीकाकरण की आवश्यकता को समझते हैं, विशेष रूप से नए संस्करण के मद्देनजर और हम COVID के खिलाफ भारत की लड़ाई का समर्थन करना जारी रखेंगे।”
गो फर्स्ट अपने कर्मचारियों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू करने वाले भारत के पहले कॉरपोरेट्स में से एक था। यह ऑफर गो फर्स्ट की कोविड से लड़ने की प्रतिबद्धता को और पुष्ट करता है।
खबर इनपुट एजेंसी से