गाजियाबाद। उपभोक्ता बहुत जल्द राशन की दुकानों से खाद्यान के अलावा पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर जैसै पेट्रो भी खरीद सकेंगे। इसके लिए राशन की दुकानों को नई सुविधाओं से लैस किया जाएगा। पेट्रो उत्पादों को राशन डिपो पर रखने के लिए डीलरों को कंपनियों से अनुमति लेने के साथ ही सुरक्षा उपाय करने होंगे।
राशन डीलरों की आय बढ़ाने ओर ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने के लिए पूर्ति विभाग की ओर से पहल की गई है। वर्तमान में गाजियाबाद जिले में 550 के लगभग राशन की दुकानें हैं, जिनमें 360 शहरी व 200 के लगभग ग्रामीण क्षेत्र में हैं। सभी राशन की दुकानों पर लाभार्थियों को तय समय पर गेहूं, चावल व दूसरे खाद्यान वितरित किए जाते हैं।
काफी समय से राशन वितरकों की शिकायते सुनने में आ रही हैं कि दुकानों के किराये में वृद्धि होने व दूसरे कारणों के चलते उनके कमीशन कम होते जा रहे हैं। इसके लिए एजेंसी संचालक प्रशासन से सहायता किए जाने की मांग कर रहे थे। संचालकों की सहायता करने के लिए जिले में 75 से अधिक एजेंसियों को अन्नपूर्णा केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है।
डिपो पर खाद्यान, दवाएं और जनसेवा केंद्र जैसी सेवाएं वर्तमान में लाभार्थियों को दी जा रही हैं। आने वाले दिनों में राशन कार्ड धारकों को गैस सिलेंडर, पेट्रोल, डीजल आदि खरीदने के लिए दूर नही जाना होगा। उनको अपनी स्थानीय राशन की दुकानोें पर पेट्रो उत्पाद उपलब्ध होंगे।
इसके लिए इच्छुक राशन डीलरों को आपूर्ति विभाग में आवेदन करना होगा। आदेवन के उबाद पेट्रो कंपनी के अधिकारी दुकान का निरीक्षण करके वहां जरूरी सुविधाओं जैसे अग्निशमन इंतजाम आदि की जांच करेंगे। इसके बाद कंपनी की अनुमति मिलने पर डीलर अपनी दुकान पर पेट्रो सामग्री को बिक्री के लिए रख सकेंगे। इससे न केवल राशन डीलरों की आय में वृद्धि होगी बल्कि लाभार्थियों को अपने घर के निकट जरूरी सुविधाएं मिल सकेंगी।
बिक्री की अनुमति से पहले सुरक्षा जांची जाएगी
अधिकारियों का कहना है कि पेट्रो उत्पाद अत्यधिक ज्वलनशील होते हैं। ऐसे में घनी आबादी के बीच इस प्रकार के उत्पादों को बड़ी मात्रा में स्टोर किए जाने से सुरक्षा को लेकर संशय पैदा होना स्वाभाविक है। उत्पादों की बिक्री की अनुमति देने से पूर्व विभाग सुरक्षा को लेकर अलग-अलग स्तर पर जांच करेगा। इसमें दुकान के आसपास अग्निशमन उपाय, स्टोर करने के लिए मानक उपकरण, संग्रहण के लिए प्रशिक्षित स्टाफ आदि जांच के करने के बाद ही प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।
दायरा बढ़ाने की जरूरत
वर्तमान में राशन की दुकान चला रहे एक डीलर का कहना है कि खाद्यान्न व दूसरी सामग्री के वितरण के लिए साधारण आकार की दुकान की पर्याप्त होती है। पेट्रोल और सिलेंडर आदि को संग्रह करने के लिए बड़े आकार की दुकानों की जरूरत होगी। इसके दायरा बढ़ने से ही डीलर पेट्रो उत्पादों की बिक्री कर सकेंगे।