नई दिल्ली। स्मार्टफोन और लैपटॉप हमारी लाइफ का हिस्सा बन चुके हैं. आप इसे अपने पास अधिकतर समय रखते ही हैं. चाहें पर्सनल काम के लिए हो या फिर ऑफिशियल काम के लिए. इससे दूर शायद ही आप रह पाते हों. लेकिन क्या आपको पता है कि आपका फोन और लैपटॉप आपकी सारी बाते सुन रहा है? नहीं ना…मार्केट में iOS, Android स्मार्टफोन्स अवलेबल हैं. वहीं लैपटॉप्स में Mac, Windows अवलेबल हैं. ये आपकी सीक्रेट बाते भी सुन सकते हैं. क्योंकि इनमें Google के होने से Voice Assistant AI फीचर और Siri का सपोर्ट है, जो हमारी वॉयस कमांड पर काम करते हैं. हम जैसा पूछते हैं वो उसका जवाब भी देता है. अगर आप नहीं चाहते कि आपका फोन-लैपटॉप आपकी सारी बातें सुने तो हम आपको कुछ सेटिंग्स बताएंगे, जिसे ऑन-ऑफ करने के बाद ये परेशानी नहीं आएगी.
Voice Assistant AI फीचर सुनता है सभी बातें
आजकल लगभग सभी फोन्स-लैपटॉप में वॉयस असिस्टेंट (Voice Assistant) का सपोर्ट मिलता है. ये वॉयस असिस्टेंट आपके सवाल पूछने पर उसके जवाब भी देता है. साथ ही ये आपकी वॉयस पर भी काम करते हैं. लेकिन ये कभी-कबार खतरा भी लेकर आ सकता है. ऐसी भी संभावना है कि आपके स्मार्टफोन में लगे माइक्रोफोन की मदद से आपकी बातें रिकॉर्ड की जा रही हों. Siri-Google Assistant को बेहतर बनाने और यूजर्स को अच्छी सर्विस देने के लिए Apple और Google दोनों ही टेक जायंट कंपनियां यूजर्स की बातों को रिकॉर्ड करती हैं.
कैसे पाएं छुटकारा
अगर आप इस समस्या का हल चाहते हैं तो आपको अपने फोन में कुछ सेटिंग्स करनी होंगी. सबसे पहले सेटिंग्स में जाकर गूगल वायस असिस्टेंट को बंद करना होगा. पहले गूगल के ऑप्शन पर टैप करें. नेक्स्ट स्टेप पर आपको Account & Privacy में जाकर गूगल अकाउंट में जाना होगा