स्मार्टफोन का इस्तेमाल आज आम हो गया है। जितना ज्यादा हम इसका इस्तेमाल करते हैं उतना ही ये गंदा भी होता है। जब भी हम बाहर जाते हैं तो फोन पर धूल तो लगती ही है। इससे फोन के स्पीकर में गंदगी जम जाती है। इससे फोन में आवाज ठीक से नहीं आती है और आवाज भी दबी हुई सुनाई देती है। ऐसा तब भी हो सकता है जब गलती से आपके फोन में पानी चला जाए। ऐसे में फोन को आप रिपेयर शॉप पर ले जाते हैं जहां आपको फालतू पैसा खर्चना पड़ता है। रिपेयर शॉप पर ले जाने से पहले आप फोन को खुद को भी ठीक कर सकते हैं। यहां हम आपको ऐसी ही कुछ टिप्स दे रहे हैं जिनके जरिए आप फोन के स्पीकर को साफ कर सकते हैं।
कॉटन का करें इस्तेमाल: अपने स्पीकर को आप कॉटन से साफ कर सकते हैं। ऐसा आप ईयरबड से भी कर सकते हैं। आपको हल्के प्रेशर के साथ फोन के स्पीकर को साफ करना होगा। यह तक करते रहें जब तक स्पीकर से गंदगी साफ न हो जाए। अगर स्पीकर के छेद काफी बड़े हैं, तो स्वैब को आप स्पीकर में हल्का अंदर की तरफ डालकर साफ कर सकते हैं। आप इस स्वाब पर अल्कोहल भी लगा सकते हैं।
आपकी हर प्राइवेट बात सुनता है आपका Smartphone?
टूथ ब्रश का इस्तेमाल: इसका इस्तेमाल करके भी आप छोटे स्पीकर ग्रिल्स को साफ कर सकते हैं। ब्रश को स्पीकर्स साफ करने के लिए इस्तेमाल करना सही रहेगा। इसके ब्रिसल्स को स्पीकर पर रगड़ें और गंदगी को साफ करें। टूथब्रश के ब्रिसल्स थोड़े बड़े होने चाहिए।
सिलिकॉन जेल: अगर आपके फोन में पानी चला गया है तो भी फोन का स्पीकर धीमा हो जाएगा। इसके लिए आपको फोन को सबसे पहले ऑफ करना होगा। फिर फोन को अच्छे से साफ करना होगा। इसके बाद आपको उसे सिलिका जेल के पैकेट में डालना होगा। इससे फोन के अंदर का पानी सूख जाएगा। इसे करीब 24 घंटे के लिए इस पैकेट में रखना होगा।