नई दिल्ली। कई बार होता है कि हम फोन में बहुत कुछ डाउनलोड नहीं रखते हैं लेकिन फिर भी फोन की स्टोरेज भर जाती है। यह एक बहुत ही कॉमन प्रॉब्लम है। अगर आप फोन की स्टोरेज के हर समय भरे रहने की परेशानी से दुखी हैं तो आज हम आपको 4 ऐसे तरीके बता रहे हैं जिसके जरिए आप आसानी से फोन में स्टोरेज कम होने की परेशानी को टाटा टा बाय बाय कर सकते हैं। वैसे तो ये तरीके काफी कॉमन हैं लेकिन फिर भी कई यूजर ऐसे होंगे जिन्हें इनके बारे में जानकारी नहीं होगी। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में।
इन 4 तरीकों से करें फोन की स्टोरेज खाली
ऐप कैशे को करें क्लियर: आपके फोन में काफी कैशे स्टोर हो जाता है कि वो फोन की स्टोरेज को काफी भर देता है। फोन के हर ऐप के कैशे को समय-समय पर क्लियर करते रहना चाहिए। साथ ही फोन का कैशे भी क्लियर करते रहना चाहिए। इससे फोन की स्टोरेज भी खाली रहती है और फोन स्मूद भी काम करता है।
बेकार की ऐप्स को करें अनइंस्टॉल: हमारे फोन में कई ऐसी ऐप्स होती हैं जो बेकार हैं और हम उन्हें यूज भी नहीं करते हैं। इस तरह की ऐप्स फोन की स्टोरेज बढ़ाती हैं। जिन भी ऐप्स का इस्तेमाल आप नहीं कर रहे हैं उन्हें तुरंत ही डिलीट कर दें। फोन में जरूरत से ज्यादा ऐप्स फोन को स्लो भी कर सकती हैं।
फोन से फोटोज-वीडियो करें ट्रांसफर: हर व्यक्ति फोटोग्राफर होता है, तभी तो फोन में भर-भरकर फोटोज और वीडियोज पड़ी होती हैं। अगर आपके फोन में भी जरूरत से ज्यादा फोटोज और वीडियोज पड़ी हुई हैं तो आपको इन्हें अपने कंप्यूटर में ट्रांसफर कर देना चाहिए। इससे फोन की स्टोरेज खाली हो जाती है।
क्लाउड पर करें फोटोज ट्रांसफर: अगर आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर नहीं है तो आप ड्राइव या क्लाउड पर भी इन्हें ट्रांसफर कर सकते हैं। इससे फोन भी खाली रहेगा और आपकी फोटोज और वीडियोज भी सुरक्षित रहेंगी।