नई दिल्ली. स्मार्टफोन का इस्तेमाल ज़्यादातर लोग करते हैं. इससे ना सिर्फ लोगों से कॉल पर बातें बल्कि चैटिंग के साथ ही तस्वीरें और वीडियो भी लेने की सुविधा मिलती हैं. कई बार लोग महत्वपूर्ण डेटा फाइल मैनेजर में सेव करके रखते हैं. किसी अनजान व्यक्ति के हाथों में जाने पर इसे न देखा जा सके, इसलिए गूगल प्ले स्टोर से ऐप लॉक डाउनलोड कर इसमें लगाया जा सकता हैं. क्या आपको पता है कि ऐप लॉक लगाने के बावजूद भी फाइल मैनेजर को खुल पाना बहुत ही आसान है.
इसके लिए आपको कोई भी कोड या अलग से ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है. गूगल क्रोम ब्राउजर की मदद से फाइल मैनेजर के अंदर मौजूद सभी तस्वीरें और वीडियो के साथ ही ज़रूरी डेटा देख सकते हैं.
क्रोम ब्राउजर से कैसे फाइल मैनेजर खोलें
क्रोम ब्राउजर से फाइल मेजर खोलने के लिए आपको अलग से कोई एक्सटेंशन या सेटिंग करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. जिस तरह से गूगल सर्च बार में किसी वेबसाइट का नाम लिख कर उस पर विजिट करते हैं.
इसी तरह फाइल मैनेजर को भी ओपन करने की सुविधाएं मिल जाती है. बहुत कम लोगों को इस फीचर के बारे में जानकारी है. सिर्फ इतना ही नहीं अगर इसमें कोई ऐप लॉक हो तो भी इसे ओपन कर सकते हैं. इसके लिए गूगल क्रोम ब्राउजर में एक कोड को टाइप करें.
सभी फाइल्स ओपन करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप
- गूगल क्रोम ब्राउजर से फाइल मैनेजर में उपलब्ध सभी तस्वीरें और वीडियो देखने के लिए सबसे पहले इसे ओपन करें.
- इसके बाद गूगल क्रोम ब्राउजर में उपलब्ध सर्च बार में file:///sdcard/ लिखें.
- इस कोड को लिखने के बाद सर्च बटन पर क्लिक कर दें.
- अब आपके सामने फाइल मैनेजर में उपलब्ध सभी फाइल्स हैं.
- इनमें से किसी पर भी टाइप कर आप तस्वीरें और वीडियो के साथ ही फाइल के अंदर मौजूद सभी डेटा देख सकते हैं.
- आपको बताते चलें कि इस ट्रिक से आप केवल डॉक्यूमेंट देख सकते हैं.
- इसमें डिलीट करने की सुविधाएं नहीं मिलती है.
ऐसे करें फाइल मैनेजर सिक्योर
फाइल मैनेजर को सिक्योर करने के लिए अगर आप ऐप लॉक का इस्तेमाल करते हैं तो अच्छी बात है. लेकिन इसमें लॉक होने के बावजूद भी क्रोम ब्राउजर से इसे खोल कर पढ़ना बहुत आसान है. इसलिए जब भी आप किसी ऐप में लॉक लगाते हो उस समय क्रोम ब्राउजर में भी इसे लगाना ना भूलें. इसके अलावा आप इंटरनेट ब्राउजिंग के लिए कोई अन्य ऐप इस्तेमाल करते हैं तो उसमें भी हमेशा ऐप लॉक लगाकर रखें.