नई दिल्ली l WhatsApp को सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि लैपटॉप और पर्सनल कंप्यूटर पर भी एक्सेस किया जा सकता है. इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp फोटो एडिटिंग टूल को वेब ऐप पर टेस्ट कर रहा था. अब ये फीचर्स कई यूजर्स के लिए जारी कर दिया गया है.
इससे पहले इस फीचर को WhatsApp के लेटेस्ट बीटा वर्जन में देखा गया था. इस फीचर से यूजर्स फोटो को एडिट, क्रॉप करने के साथ-साथ उसमें स्टिकर्स लगा कर भी सेंड कर सकते हैं. इस फीचर को WhatsApp पर नजर रखने वाले Wabetainfo ने स्पॉट किया था.
Wabetainfo ने बताया कि WhatsApp के इस फीचर्स से WhatsApp वेब या डेस्कटॉप यूजर्स के लिए भी फोटो को एडिट करने का ऑप्शन मिल जाएगा. अगर आपके WhatsApp अकाउंट में ये ऑप्शन रहता है तो ये आपको एडिट के नए ऑप्शन को दिखाएगा.
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि इसमें अब इमोजी, स्टिकर्स, टैक्सट और दूसरे टूल का यूज किया जा सकता है. रिपोर्ट के अनुसार ये फीचर धीरे-धीरे सभी के लिए रॉल आउट किया जा रहा है.
इस वजह से सभी यूजर्स को एक साथ ये फीचर्स नहीं मिल पाएगा. इस फीचर को लेने के लिए ये भी जरूरी है कि आपका WhatsApp जो एंड्रॉयड, आईओएस, और वेब पर चल रहा हो वो अपडेटेड हो. ये टूल पहले से ही मोबाइल ऐप पर उपलब्ध है. जब आप किसी को फोटो भेजते हैं तो आपको ये टूल दिखाई देगा.
खबर इनपुट एजेंसी से