देहरादून। पिथौरागढ़ नगर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि देवभूमि पवित्र भूमि है और देवभूमि की डेमोग्राफी को खराब नहीं होने दिया जायेगा और ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़ में डबल इंजन लगाना है और यहां पर डबल इंजन की सरकार बनानी है।
उन्होंने कहा कि 23 जनवरी को कमल के निशान पर अपना मत देना है और देश व प्रदेश के साथ ही निगमों में भाजपा की सरकार होगी और तेजी से विकास होगा और तीनों सरकारें मिलकर विकास को बढ़ावा देगें। उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़ को स्वच्छ एवं मॉडल शहर बनाने का काम करेंगें।
यहां पिथौरागढ़ में नगर निगम के चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में समाजसेवा में कल्पना ने बेहतर उदाहरण पेश किये है और शानदार संकल्प पत्र में मौहल्ला पुस्तकालय, मिनी स्टेडियम, ग्रीन सिटी क्लीन सिटी सहित अनेक योजनायें उनके मन में है और सामाजिक क्षेत्र में लंबे समय से कार्य किया है और अनुभवों का लाभ पिथौरागढ़ को मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिथौरागढ़, अल्मोडा का विकास तेजी से बढ़ रहा है और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश का तेजी से विकास हो रहा है और सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में कार्य किये जा रहे है और चारधाम पूरी तरह से विकसित हो गये है और मानसखंड के मंदिरों के विकास के लिए करोडों रूपये स्वीकृति किये गये है और आदि कैलाश जाने वाले पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी है और वहां पर विकास के पंख लग गये है।
उन्होंने कहा कि यह मार्ग पूरी तरह से पर्यटकों से भरा है और राज्य को खेल के क्षेत्र में हरसंभव कार्य कर रहे है और यहां पर अनेक योजनायें स्वीकृत की गई है और तेजी से आगे बढ़ रही है और जो भी योजनायें चल रही है और जिनका शिलान्यास किया गया है उन्हें तेजी से आगे बढ़ायेंगें और बीच में नहीं छोड़ा जायेगा। उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज के लिए चार सौ करोड से बढ़ाकर सात सौ करोड रूपये स्वीकृत किया गया है और जिसमें सभी प्रकार की सुविधायें होगी और महिला अस्पताल के उच्चीकरण सहित अनेक कार्य किये गये है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिथौरागढ़ के हवाई अड्डे का महत्वपूर्ण कार्य किया है और यहां से देहरादून के लिए उड़ान शुरू कर दी गई है और पिथौरागढ़ के निवासियों के होम स्टे योजना सहित अनेक योजनायें संचालित किये गये है और सरकार ने कई महत्वपूर्ण व कठोर फैसले लिये है और उन्होंने कहा कि महिलाओं को सरकारी नौकरियों में तीस प्रतिशत का क्षैतिज आरक्षण सुनिश्चित किया गया है और महिलाओं के हितों के लिए अनेक कल्याणकारी कार्य किये जा रहे है और आंदोलनकारियों के लिए दस प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण लागू किया गया है और बुर्जुग दम्पत्ति को पेंशन प्रदान की जा रही है और अनेकों कल्याणकारी योजनायें संचालित की जा रही है।
मातृशक्ति को आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास किये गये है और धर्मांतरण विरोधी सख्त कानून बनाया गया है और हल्द्वानी में दंगा करने वालों के खिलाफ सशक्त दंगारोधी कानून लागू किया गया और उसकी भरपाई दंगा करने वाले से ही की जायेगी और नकल विरोधी सख्त कानून को लागू किया गया है और 19 हजार से अधिक युवक व युवतियों को नौकरी दी गई है|
पिथौरागढ़ में कई युवक व युवतियां एसडीएम एवं तहसीलदार बने है और नकल विरोधी कानून देश के अन्य राज्यों के लिए नजीर बन रहा है और एक उदाहरण बन रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इसका उल्लेख किया है कि उत्तराखंड ने सख्त नकल काननू लागू किया है। उन्होंने कहा कि राज्य में सख्त नकल कानून लागू किया और सौ से ज्यादा नकल माफियाओं को जेल के पीछे डालने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि राज्य में सख्त भू कानून जल्द ला रहे है और लैंड जिहाद के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की गई है और पांच हजार एकड भूमि को अतिक्रमण से मुक्त किया गया है और थूक जिहाद के खिलाफ ठोस कार्यवाही की जा रही है और किसी भी प्रकार से इस प्रकार के घृणित कार्य को सहन नहीं करेंगें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में रहने वाले सभी वर्ग के लोगों के लिए एक समान कानून बनाया है और समान नागरिक संहिता को इसी माह लागू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डाक्टर भीमराव अंबेडकर ने अनुच्छेद 44 में प्रावधान किया था और समान नागरिक संहिता को लागू कर बाबा साहेब के सपनों को साकार कर रहे है और वैडिंग डेस्टिनेशन की योजना सहित अन्य योजनाओं को मजबूती से आगे बढ़ा रहे है और यह सभी प्रयास एक पल थके बिना रूके बिना आगे बढ़ रहे है।
प्रदेश में जन भावनाओं के अनुरूप सशक्त भू कानून को लागू किया जायेगा और जिन्होंने भू कानून को तोडा है और सात सौ से अधिक भूमि को चिन्हित किया है और जिस प्रयोजन से भूमि ली गई है और उस पर काम नहीं हुआ तो उस भूमि को सरकार में निहित करने का काम किया जायेगा। उन्होंने कहा कि एक ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकास के काम तेजी से हो रहे है और हमारी पूरी टीम भी नये नये आयाम में प्रयास किये जा रहे है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार के रिकार्ड तोडने का काम किया है और कांग्रेस ने देवभूमि उत्तराखंड को लैंड जैहाद को बढ़ावा दिया और एक गढ़ बना दिय और सनातन विरोधियों के साथ मिलकर अपने वोट बैंक को बनाने का काम कर रही है और केन्द्र सरकार ने कश्मीर से धारा 37० को समाप्त किया गया है।
कांग्रेस कश्मीर में धारा 37० को लागू करने की बात करती है और अयोध्या में भव्य राम मंदिर की खिल्ली उडाई है और किसी भी कीमत में कांग्रेस की इस प्रकार के कार्यों को सहन नहीं किया जायेगा और पिथौरागढ़ को सबसे सुंदर और मॉडल शहर बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी व किसी भी उम्मीदरवार को जीतने नहीं देंगें और गलती से जीत गये तो क्या करेंगें। उन्होंने कहा कि केन्द्र मे सरकार नहीं है और राज्य में भी सरकार नहीं है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशी कहेंगें की हम कुछ नहीं कर सकते है और उनका जवाब पहले से ही जान गये है और मॉडल और स्वच्छ शहर बनाया जायेगा और जिसका नाम भारत ही नहीं पूरी दुनियां में होगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम बनने के बाद पिथौरागढ़ के लिए सुनहरा अवसर है। पार्टी वाले व बिना पार्टी वाले जीत गये तो यह लोग सिर्फ बहानेबाजी करेंगें और यह शहर पिछड़ जायेगा और 23 जनवरी को मेयर प्रत्याशी व पार्षद के प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जीताना है।
पिथौरागढ़ को स्वच्छ शहर बनाना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व निर्दलीय प्रत्याशियों को अपना वोट देकर अपना वोट खराब न करें। उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़ में कमल खिलायेंगें और डबल इंजन की सरकार बनायेंगें और उत्साह को देखते हुए विश्वास हो गया है कि सभी वार्डों से भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनायेंगें। इस अवसर पर जन प्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय जनता उपस्थित रहे।