नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए अगला 4-5 दिन बेहद रोमांचक होने वाला है। शुक्रवार, 22 नवंबर से टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का पहला टेस्ट खेलेगी, वहीं 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है। इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने जिस खिलाड़ी को 11 करोड़ में रिटेन करने का फैसला किया है, उसे ऑक्शन से पहले बड़ी जिम्मेदारी मिली है।
हम बात कर रहे हैं भारत के युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार (Rajat Patidar) की जो आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले कप्तान बन गए हैं। 23 नवंबर से शुरू होने वाले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से पहले मध्य प्रदेश ने रजत पाटीदार को टीम का कप्तान नियुक्त किया है।
रजत पाटीदार बने कप्तान
आईपीएल 2025 से पहले RCB ने रजत पाटीदार पर भरोसा दिखाया और उन्हें 11 करोड़ रुपये में रिटेन करने का फैसला किया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने पाटीदार के अलावा स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को 21 करोड़ और तेज गेंदबाज यश दयाल को 5 करोड़ में रिटेन किया है। आईपीएल 2025 में RCB की कप्तानी कौन करेगा, इसपर अभी भी सस्पेंस बरकरार है, लेकिन उससे पहले मध्य प्रदेश ने युवा रजत पाटीदार को बड़ी जिम्मेदारी दी है।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में करेंगे कप्तानी
रजत पाटीदार घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 में मध्य प्रदेश की कप्तानी करेंगे। ये जिम्मेदारी मिलने के बाद उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी RCB ने भी रजत को बधाई दी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सोशल मीडिया पर रजत पाटीदार की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ”मध्य प्रदेश की कमान संभालते हुए, रजत पाटीदार के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में चमकने का समय आ गया है। बधाई हो, रापा! कौशल के साथ नेतृत्व करें और अपने गेमप्ले को मैदान पर बोलने दें।”