देहरादून l 100 दिन का कार्यकाल पूरा होने के बाद सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि भगवान करे, कोरोना की तीसरी लहर ना आए, लेकिन अब आती है, तो सरकार ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। उन्होंने पीएम मोदी और अन्य मंत्रियों के साथ हुई मुलाकातों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लगभग सभी मंत्रियों से उत्तराखंड को कुछ ना कुछ जरूर मिला है।
सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि पीएम मोदी ने मुलाकात के दौरान कहा कि तीरथ तुम्हें उत्तराखंड के लिए जो चाहिए, वह मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के लिए जो सपना देखा है, उसे जरूर पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि लेकिन 2024 तक उत्तराखंड के पहाड़ों में ट्रेन शुरू हो जाएगी। साथ ही कुमाऊं के लिए एम्स की मांग की है, जिसके लिए प्रयास शुरू हो गए हैं। हरिद्वार में हेलीपैड की मांग की है जो पूरी हुई है।
खबर इनपुट एजेंसी से