नई दिल्ली : सरकार जब भी कोई योजना शुरू करती है, तो उसके लिए एक पात्रता सूची जारी करती है। इसके मुताबिक, ही लोग पात्र और अपात्र माने जाते हैं। वैसे किसी भी योजना को खासतौर पर जरूरतमंद, गरीब वर्ग या विशेष वर्ग के लिए चलाया जाता है। जैसे- अगर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को देखेंगे, तो इस योजना को किसानों के लिए चलाया गया है। इसमें किसानों को हर चार महीने में 2 हजार रुपये की किस्त दी जाती है। वहीं, इस बार 17वीं किस्त जारी होनी है, लेकिन कई किसान ऐसे भी हो सकते हैं जिनकी ये किस्त अटक सकती है। तो चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि ये कौन से किसान हैं। आप आगे इस बारे में जान सकते हैं…
इन किसानों की अटक सकती है किस्त:-
पहले किसान
अगर आप अपात्र होने के बाद भी गलत तरीके से आवेदन कर रहे हैं, तो आपका आवेदन रद्द हो सकता है जिसके बाद आप किस्त से वंचित रह जाएंगे। ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है, जो गलत तरीके से योजना से जुड़े हैं।
दूसरे किसान
उन किसानों की भी किस्त अटक सकती है, जिन्होंने अब तक ई-केवाईसी नहीं करवाई है या आगे भी नहीं करवाएंगे। किस्त का लाभ पाने के लिए जरूरी है कि किसान ई-केवाईसी करवाएं। वरना किस्त अटकना तय है।
तीसरे किसान
जिन किसानों ने लैंड सिडिंग नहीं करवाई है, उन किसानों की भी किस्त अटक सकती है। नियमों के तहत योजना से जुड़े प्रत्येक किसान को ये काम करवाना बेहद जरूरी है। अगर आप चाहते हैं आपकी किस्त न अटके, तो इस काम को तुरंत करवा लें।
चौथे किसान
- जिन किसानों का आधार कार्ड उनके बैंक खाते से लिंक नहीं है
- अगर आपने आवेदन फॉर्म गलत भरा है
- आपके द्वारा दिया गया आधार नंबर गलत है
- आपके द्वारा दी गई बैंक खाते की जानकारी गलत है आदि। तो ऐसी स्थिति में भी आप किस्त से वंचित रह सकते हैं।