गुजरात के अहमदाबाद में ‘खादी उत्सव’ कार्यक्रम में शामिल हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साबरमती नदी पर पैदलयात्रियों के लिए अटल पुल का उद्घाटन किया। अटल ब्रिज के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि अटल ब्रिज साबरमती नदी के दो किनारों को ही आपस में नहीं जोड़ रहा बल्कि ये डिजाइन और इनोवेशन में भी अभूतपूर्व है। इसकी डिजाइन में गुजरात के मशहूर पतंग महोत्सव का भी ध्यान रखा गया है।
खादी का एक-एक धागा, आजादी के आंदोलन की ताकत बना
पीएम मोदी ने कहा कि इतिहास साक्षी है कि खादी का एक-एक धागा, आजादी के आंदोलन की ताकत बन गया। उसने गुलामी की जंजीरों को तोड़ दिया। खादी का वही धागा, विकसित भारत के प्रण को पूरा करने का, आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करने का प्रेरणा-स्रोत बन सकता है। इस उत्सव में पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने चरखा चला कर सूत भी काता।
7,500 बहनों-बेटियों ने चरखे पर सूत कातकर इतिहास रच दिया
अहमदाबाद में पीएम मोदी ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान खादी को गांधी जी ने देश के स्वाभिमान का प्रतीक बनाया था। लेकिन आजादी के बाद उसी खादी को हीन भावना से देखा गया। ऐसी सोच के कारण खादी से जुड़े खादी और ग्रामीण उद्योग बर्बाद हो गए। आजादी के 75 साल पूरे होने पर 7,500 बहनों-बेटियों ने चरखे पर सूत कातकर इतिहास रच दिया। चरखा चरखा मुझे मेरे बचपन के दिनों में ले गया। दो दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में ‘खादी उत्सव’ कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उनके साथ सीएम भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे।