मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महाराष्ट्र में पुणे मेट्रो के पहले चरण (फेज-1) और अपग्रेडेड सोलापुर एयरपोर्ट समेत कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इससे पहले पीएम मोदी को 26 सितंबर को 11 हजार 200 करोड़ रुपये से ज्यादा लागत की इन परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ करना था। पुणे और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण पीएम मोदी ने महाराष्ट्र का अपना दौरा रद्द कर दिया था।
जिला न्यायालय से स्वारगेट तक पुणे मेट्रो सेक्शन का उद्घाटन
इस अवसर पर पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि इन परियोजनाओं से शहरी विकास को बढ़ावा मिलेगा और लोगों के लिए ‘जीवन को आसान’ बनाने में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा। पीएम मोदी ने पुणे मेट्रो रेल परियोजना (फेज-1) के पूरा होने पर जिला न्यायालय से स्वारगेट तक पुणे मेट्रो सेक्शन का उद्घाटन करते हुए कहा कि अब इस मार्ग पर मेट्रो ट्रेनें चलेंगी। भूमिगत खंड (अंडरग्राउंड सेक्शन) की लागत लगभग 1,810 करोड़ रुपये है।
पुणे मेट्रो फेज-1 की आधारशिला रखी
इसके अलावा प्रधानमंत्री ने स्वारगेट-कात्रज एक्सटेंशन ऑफ पुणे मेट्रो फेज-1 की आधारशिला रखी। इसकी लागत लगभग 2,955 करोड़ रुपये होगी। यह 5.46 किमी लंबा दक्षिणी विस्तार पूरी तरह से अंडरग्राउंड है और इसमें मार्केट यार्ड, पद्मावती और कात्रज (कटराज) तीन स्टेशन होंगे।
बालिका विद्यालय के स्मारक की आधारशिला रखी
पुणे के भिड़ेवाड़ा में क्रांतीज्योती सावित्रीबाई फुले के पहले बालिका विद्यालय के स्मारक की आधारशिला रखते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश की आजादी से पहले सामाजिक परिस्थितियां ऐसी थी कि गरीबों के साथ भेदभाव किया जाता था। ऐसे में लड़कियों के लिए शिक्षा प्राप्त करना बहुत कठिन था। सावित्रीबाई फुले उन प्रतिष्ठित लोगों में से थीं जिन्होंने लड़कियों के लिए शिक्षा के द्वार खोले।
पीएम मोदी ने सोलापुर एयरपोर्ट का उद्घाटन भी किया
इसके अलावा पीएम मोदी ने सोलापुर एयरपोर्ट का उद्घाटन भी किया। इससे कनेक्टिविटी में सुधार होगा। इससे सोलापुर पर्यटकों, व्यापारिक यात्रियों और निवेशकों के लिए अधिक सुलभ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मौजूदा टर्मिनल भवन को सालाना लगभग 4.1 लाख यात्रियों की सेवा के लिए पुनर्निर्मित किया गया है।