देहरादून l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल हल्द्वानी में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल की तैयारियां जोरों पर हैं। मंच सजावट और लोगों के बैठने की व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा हैै माना जा रहा है कि करीब 1 लाख लोग प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा में मौजूद रहेंगे।
लोगों के बड़ी संख्या में पहुंचने की स्थिति को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। प्रधानमंत्री का आवागमन रूट क्या रहेगा इसके लिए सभी अधिकारियों को ब्रीफ किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए मॉक ड्रिल की जा रही है।
पूरे शहर को प्रधानमंत्री के पोस्टर बैनर से पाट दिया गया है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी अपने कुमाऊं दौरे के जरिए कुमाऊं को 20 हजार करोड़ लागत की योजनाओं का तोहफा दे सकते हैं। बीजेपी प्रधानमंत्री मोदी की इस रैली के जरिए कुमाऊं की 29 विधानसभा सीटों को साधने की कोशिश करेगी।
खबर इनपुट एजेंसी से