नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरुआत की है। पीएम ने इस अभियान की शुरुआत स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए शुरू किया है। इसके साथ ही पीएम ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर भी बदल दिया है। अभी तक पीएम की तस्वीर लगी हुई थी लेकिन उन्होंने बदलाव करते हुए तिरंगा लगा दिया है। इससे पहले बीते 28 जुलाई को पीएम मोदी ने मासिक ‘मन की बात’ कार्यक्रम में ही हर घर तिरंगा अभियान की बात कही थी।
शुक्रवार को सुबह 8:46 बजे पीएम मोदी ने अपने एक्स अकांउट की डीपी बदल दी। पीएम ने डीपी बदलते हुए लिखा कि स्वतंत्रता दिवस करीब आ गया है। इस बार फिर स्वतंत्रता दिवस को एक बार फिर से यादगार बनाते हुए इसे जन आंदोलन बनाएं। पीएम ने लिखा, ‘मैं अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदल रहा हूं। इसके साथ ही मैं आप लोगों से भी तिरंगे का जश्न मनाने के लिए आग्रह करता हूं।’ इसके अलावा पीएम ने https://harghartiranga.com लिंक भी शेयर करते हुए लिखा कि आप सभी अपनी सेल्फी जरूर शेयर करें।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर पिछले साल भी हर घर तिरंगा अभियान चलाया गया था। जो खूब जोरों से चला था। इस अभियान में सरकार, बीजेपी नेता और जनता ने खूब भागीदारी की थी। हालांकि पिछले साल पीएम ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत इस कार्यक्रम को चलाया गया था। लेकिन पिछले साल की सफलता को देखते हुए इस अभियान को फिर से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शुरू किया जा रहा है।
पीएम मोदी द्वारा हर घर तिरंगा अभियान शुरू करने के साथ ही बीजेपी ने इसकी व्यापक तैयारी की है। इस अभियान को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के सभी पदाधिकारियों से इसकी सफलता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ के अनुसार बीजेपी 11 और 13 अगस्त को प्रत्येक विधानसभाओं में तिरंगा यात्रा निकालेगी। चुघ के अनुसार 12,13 और 14 अगस्त को स्वतंत्रता सेनानियों और युद्ध स्मारकों पर पुष्प अर्पित किया जाएगा। इसके साथ ही 14 अगस्त को पार्टी विभाजन विभीषिका दिवस मनाएगी।