नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर दिवाली मनाने के लिए जवानों के बीच पहुंच गए हैं। पिछले 10 सालों से लगातार पीएम ऐसे ही जवानों के साथ इस रोशनी के त्योहार को मना रहे हैं। इस बार पीएम मोदी ने गुजरात के कुच्छ जाने का फैसला किया और वहां पर ना सिर्फ जवानों का हौसला बढ़ाया बल्कि उनकी तरफ से तो देश के दुश्मनों को भी बड़ा संदेश दिया गया।
सीमा के एक इंच से भी समझौता नहीं- मोदी
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज देश में एक ऐसी सरकार है जो देश की सीमा के एक इंच से भी समझौता नहीं कर सकती है… इसलिए आज जब हमें ये जिम्मेदारी मिली है, तो हमारी नीतियां हमारी सेनाओं के संकल्पों के हिसाब से बनती हैं। हम दुश्मन की बातों पर नहीं, हमारी सेनाओं के संकल्पों पर भरोसा करते हैं। इसके ऊपर पीएम मोदी ने पूरे देश की तरफ से भी जवानों को दिवाली की बधाई देने का काम किया।
देश सेवा आसान नहीं एक साधना है- मोदी
उनके मुताबिक देश सेवा करने का मौका भी सभी को नहीं मिलता है, यह अवसर तप से हाथ लगता है। इस बारे में विस्तार से बात करते हुए पीएम मोदी ने बोला कि मेरी इन शुभकामनाओं में आपके प्रति 140 करोड़ देशवासियों का कृतज्ञ भाव भी शामिल है और उनका आभार भी शामिल है। मातृभूमि की सेवा का ये अवसर बड़े सौभाग्य से मिलता है। ये सेवा आसान नहीं है। ये मातृभूमि को सर्वस्व मानने वालों की साधना है। ये मां भारती के लाडलों और लाडलियों की तप और तपस्या है।
जवानों के साथ त्योहार मनाना बड़ी खुशी की बात- मोदी
पीएम मोदी ने कई मौकों पर इस बात का जिक्र किया कि सेना ही उनका परिवार है और हर दिवाली वे यहां आना पसंद करते हैं। उन्होंने कहा कि जवानों के साथ दिवाली का त्योहार मनाने का अवसर मिलना सबसे बड़ी खुशी है…मैं आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं।